दुबई की बेकरी ने बनाया है केक
दुबई बेकरी ने दुनिया का सबसे महंगा केक बनाने का दावा किया है। इस केक को बनाने में ब्रॉडवे बेकरी को करीब एक महीने का समय लगा। 1200 से अधिक व्यक्तियों ने करीब 25 लाख का यह खास केक तैयार किया है। 54 किलोग्राम के इस केक में भारत नजर आता है। भारत के 70वें स्वतंत्रता दिवस के लिए समर्पित इस केक में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का फिल्म दंगल से लिया गया एक बड़ा चित्र है। दंगल में आमिर ने भारतीय पहलवान महावीर सिंह फोगट का किरदार निभाया है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया पर बुधवार को कहा ग्राहक को सोने से उदारतापूर्वक केक में शामिल किया जाना था और हमने 75 ग्राम खाद्य सोने के साथ प्रत्येक पदक को कोटिंग करके उस अनुरोध को पूरा किया है।
दुनिया में सबसे बड़ा! दुबई में केक का अखाड़ा और आमिर खान का दंगल
कंपनी का दावा अभी तक का सबसे महंगा केक है ये
बेकरी कंपनी ने कहा है कि केक 100 प्रतिशत खाद्य है। पूरी तरह से चीनी फैंसेंट, सिग्नेचर चॉकलेट स्पंज, गानशे, बेल्जियम चॉकलेट, डिमररा शक्कर और खाद्य सोने का इस्तेमाल किया गया है। सिग्नेचर चॉकलेट केक शहर में सबसे अच्छा चखने वाले पेटू केक में से एक है। बेकर्स कहते हैं कि यह 240 मेहमानों को आराम से सेवा प्रदान कर सकता है। फोर्ब्स मैगजीन की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक यह फिल्म दुनिया के 2000 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है जिसने चीन बॉक्स ऑफिस पर अपने 53 वें दिन 2.5 करोड़ रुपये कमाए थे।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk