- बिधनू में युवक ने घर में फांसी लगा कर दी जान, टै्रक्टर का लोन चुकाने के लिए बैंक का था दबाव

KANPUR: एक ओर जहां बड़े कारोबारी बैंकों को हजारों करोड़ की चपत देकर विदेश भाग जा रहे हैं वहीं छोटे किसान और गरीब लोन चुकाने को लेकर बैंक के दबाव के चलते आत्महत्या कर रहे हैं। शनिवार को बिधनू में बैंक से लिए लोन की किश्त नहीं जमा कर पाने से परेशान युवक ने फांसी लगा कर जान दे दी।

बिधनू के औंधा गांव निवासी छोटेलालल(30) दो भाईयों में छोटा था। घर में पत्‍‌नी ज्योति मां रामकली भी रहती थी। भाई ओमप्रकाश ने बताया कि पिछले साल बैंक से लोन लेकर छोटेलाल ने एक ट्रैक्टर लिया था। जिसे वह खुद चलाता था। वह ट्रैक्टर को एक ईट भट्टे में चलाता था, लेकिन काफी समय से उसे काम नहीं मिल रहा था। बैंक लोन की किश्त नहीं जमा कर पाने पर बैंक अधिकारी उस पर दबाव डालने लगे तो शनिवार को उसने घर में फांसी लगा कर जान दे दी। सूचना पर पहुंची बिधनू पुलिस ने शव को उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।