- गढमुक्तेश्वर के पास संडे रात दिल्ली-फैजाबाद एक्सपे्रस हुई थी बेपटरी

- दिल्ली-लखनऊ रूट की ट्रेनें चलाई गई वाया कानपुर, हजारों यात्रियों को उठानी पड़ी समस्याएं

KANPUR। दिल्ली-फैजाबाद एक्सपे्रस के संडे रात लगभग नौ बजे गढमुक्तेश्वर से किशनगंज के बीच बेपटरी होने के कारण ट्रैक बाधित हो गया था। ट्रैक में संडे दोपहर तक मरम्मत कार्य चलने की वजह से दिल्ली- लखनऊ वाया बरेली रूट की लगभग एक दर्जन से अधिक ट्रेनों को वाया टूंडला, कानपुर चलाया गया। इसके चलते दिल्ली हावड़ा रूट में टूंडला से कानपुर के बीच ट्रैकों में अधिक ट्राफिक रहा। ट्रेनों के डायवर्जन के कारण हजारों यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

इन ट्रेनों का हुआ डायवर्जन

लखनऊ- दिल्ली राजधानी, मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, फैजाबाद एक्सपे्रस, गरीब रथ, पूर्वीया एक्सपे्रस, छपरा-दिल्ली जन साधारण, दानापुर-आनंद विहार, मोतीहारी -पोरबंदर, गरीब नवाज एक्सपे्रस समेत एक दर्जन से अधिक ट्रेनों का डायवर्जन किया गया।

ट्रैफिक बढ़ने से बढ़ी समस्या

दिल्ली हावड़ा रूट में ट्रेनों का संख्या अधिक होने की वजह से ट्रेनों के संचालन में रेलवे अधिकारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों लेट भी रही। जिससे यात्रियों को भी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा।