अचानक डफरिन पहुंचे थे कमिश्नर, मरीजों और परिजनों ने सुविधाएं मिलने की दी जानकारी

ALLAHABAD: औचक निरीक्षण के क्रम में बुधवार कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल अचानक डफरिन हॉस्पिटल पहुंचे। वहां रजिस्ट्रेशन विंडो, पैथोलॉजी, दवा काउंटर, ओपीडी, सर्जिकल वार्ड आदि का जायजा लिया। मरीज व परिजनों को दी जा रही सुविधाओं का फीडबैक भी लिया। उनके आने की सूचना पर हॉस्पिटल प्रभारी डॉ। मनीषा गुप्ता भी मौके पर पहुंची। मरीजों ने बताया कि हॉस्पिटल में उन्हें इलाज की सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं। यहां से कमिश्नर एमडीआई हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल आने वाली माताओं और बच्चों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में निरंतर कमी आना अच्छी प्रगति का संकेत है। हॉस्पिटल में डॉक्टरों द्वारा दो शिफ्ट में ड्यूटी की सराहना भी की।

सचिव के यहां गए थे बीएसए

इससे पूर्व कमिश्नर ने बीएसए कार्यालय का निरीक्षण किया तो बीएसए और एबीएसए अनुपस्थित मिले। कमिश्नर ने नाराजगी जताई तो बताया गया कि वे सचिव की मीटिंग में गए हैं। कमिश्नर ने सचिव बेसिक शिक्षा से बात की तो उन्होंने मीटिंग की पुष्टि की। इस दौरान कमिश्नर ने कार्यालय में फैली अव्यवस्था, खाली पड़ी बोतलें, टूटी साइकिल और फर्नीचर मिलने पर कर्मचारियों को फटकार लगाई।