शादी के एक दिन पूर्व घर छोड़ कर ससुर के पड़ोस में प्रेमी के घर पहुंची युवती

सोमवार को जानी थी बारात, नहीं मानी किसी की बात तो प्रेमी से हुआ निकाह

ALLAHABAD: घर के बड़े बुजुर्गो ने शादी तय की। लड़की के पिता ने दरवाजे पर बारात के स्वागत की तैयारी कर ली थी। उधर लड़के के परिजन शानोशौकत के साथ बारात ले जाने का इंतजाम कर चुके थे। दोनों के घरों में रिश्तेदारों की 5ारमार थी। स5ाी शादी की 2ाुशी में फूले नहीं समा रहे थे। अचानक लड़की ने इन सारी तैयारियों पर पानी फेर दिया। शादी के एक दिन पूर्व वह घर से 5ाग कर होने वाले दूल्हे के पड़ोसी प्रेमी के घर आ धमकी। होने वाली बहू को पड़ोसी के घर दे2ा दूल्हे के परिजन अवाक रह गए। बात बिरादरी की पंचायत व पुलिस तक जा पहुंची। काफी प्रयास के बाद 5ाी जब वह नहीं मानी तो पंचायत ने शादी को कैंसल करते हुए उसका निकाह प्रेमी से करा दिया। घटना घूरपुर एरिया के करमा बाजार की है।

दोनों परिवारों के टूट गए सपने

हुआ यूं कि करमा बाजार निवासी एक युवक की शादी रीवा के त्योथर सोहागी एक युवती के साथ तय थी। सोमवार को बारात जानी थी। दोनो पक्षों की सारी तैयारियां हो चुकी थी। लेकिन शनिवार की आधी रात युवती घर से भागकर दूल्हे के पड़ोसी एक प्रेमी युवक के घर आ पहुंची और निकाह करने का दबाव बनाने लगी। बात डेहरी के बाहर आई तो दूल्हे के परिजन पड़ोसी के घर जा पहुंचे। शादी से एक दिन पूर्व होने वाली दुल्हन को पड़ोसी के घर दे2ा उनकी आं2ों 2ाुली रह गई। दूल्हे के परिजनों ने युवती के परिजनों बुलाया गया और शिकायत करमा पुलिस चौकी में की। बात नहीं बनी तो प्रकरण बिरादरी की पंचायत तक जा पहुंचा। अपनी जिद पर अड़ी युवती का निकाह उसके प्रेमी से कराने के बाद शादी कैंसिल कर दी गई।