पुलिस को मोबाइल नंबरों से नहीं मिल रहे सुराग

वेब मास्टर से अभी भी पुलिस कर रही पूछताछ

आगरा। फर्जी मार्कशीट मामले में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश से सरगनाओं ने अपने नंबर तक बदल लिए हैं या फिर नंबर बंद कर रखे हैं। सोर्सेज की मानें तो पुलिस के पास गिरोह के 35 लोगों के नंबर हैं। जिन्हें ट्रेस करने पर अधिकतर नंबर आउट ऑफ कवरेज या स्विच ऑफ आ रहे हैं।

पड़ताल में जुटी टीम

फर्जी मार्कशीट मामले में पुलिस पड़ताल में जुटी है। सोर्सेज की मानें तो गिरोह के लोगों द्वारा बदले गए नंबर भी पुलिस के संज्ञान में हैं। जिनके थ्रू पुलिस गिरोह के सरगनाओं को दबोचने की फिराक में है।

नहीं मिली खास इन्फोर्मेशन

सोर्सेज की मानें तो खंदारी स्थित कंप्यूटर सेल से पकड़े गए वेब मास्टर अनुज अवस्थी से पूछताछ की जा रही है। अभी तक पुलिस को वेब मास्टर से अधिक इन्फॉर्मेशन नहीं मिली है। डीआईजी के पीआरओ शुलभ सरन ने बताया अभी तक अनुज अवस्थी से कोई खास जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है। पूछताछ जारी है।