RANCHI: रांची जिला दुर्गा पूजा समिति की बैठक रविवार को बकरी बाजार परिसर में हुई। अध्यक्षता मुनचुन राय ने की। बैठक में जिला प्रशासन से पूजा पंडालों पट खुलने से पहले शहर की व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई। पूजा पंडालों के आसपास जल निकासी की समुचित व्यवस्था हो और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाए। ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ की जाए, सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए। हरमू चौक हाई मास्ट लाइट, बूटी मोड़ हाई मास्ट लाइट सहित शहर के तमाम चौक-चौराहों पर खराब पड़ी हाई मास्ट लाइट को जल्द से जल्द ठीक कराए जाने की मांग की गई है।

बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार, डीसी मनोज कुमार, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, मेयर आशा लकड़ा, एडीएम, एसडीओ सहित शहरी और ग्रामीण इलाकों कीपूजा आयोजन समिति के हीरालाल साहू, नवीन चंचल, कृष्ण मोहन सिंह, मनोज पांडेय, रवि सिंह, अशोक चौधरी आदि तमाम लोग मौजूद थे।

राहुल बने युवा दस्ता के अध्यक्ष

रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के युवा दस्ता की बैठक रविवार को कृष्णा इन में हुई। अध्यक्षता राहुल यादव व संचालन मौलेश सिंह ने किया। युवा दस्ता की नई कमिटी में आनंद शंकर मुंडा को संरक्षक, राहुल यादव को अध्यक्ष, अनंत कुमार को कार्यकारी अध्यक्ष, कार्तिक राम, प्रकाश झा, विकास राज, सुमित मित्तल को उपाध्यक्ष चुना गया है। संदीप पासवान व भोला केसरी को महासचिव, उत्तम यादव व महेश अग्रवाल को सचिव, नेसार अहमद, मुकेश सिंह, छोटू कुमार महली, कालीचरण बाल्मिकी, रवि गोप, सूरजभान सिंह, भोला कुमार, आशीष सिंह, अभय कुमार सिंह, विशाल कुमार वर्मा, विकास सिंह को संगठन सचिव बनाया गया है। इनके अलावा संदीप रजक, बिट्टू शाही, राजीव कुमार, दीपक कुमार पासवान, मदन साहू, दीपक गुप्ता आदि तमाम लोगों को नई कमिटी में स्थान दिया गया है।