क्या है खास
स्टेडियम की तर्ज पर बनाये गये इस पूजा पंडाल में सचिन की 10 मूर्तियां लगाई गई हैं. इसके साथ ही इस कृत्रिम स्टेडियम के कमेंट्री बॉक्स में मां दुर्गा को स्थापित किया गया है. इसे देखकर ऐसा लगता है कि दुर्गा मां सचिन तेंदुलकर को आशीर्वाद दे रही हैं. मैदान में तेंदुलकर की जो मूर्तियां हैं उनमें सचिन को बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग करते हुये दिखाया गया है. इसके साथ ही सजावट वाली लाइटों की जगह फ्लड लाईटें लगाई गई हैं और भक्ति गीतों की जगह तेंदुलकर के खेले गये मैचों में रवि शास्त्री की आवाज की कमेंट्री ने ले ली है. पंडाल को पूरी तरह से क्रिकेट स्टेडियम का रूप दिया गया है, जिसमें पिच, ड्रेसिंग रूम और गैलरी बनाई गई है. स्टेडियम के ऊपर बड़ी स्क्रीन में तेंदुलकर के शतकों की फुटेज दिखाई जा रही है.

बंगाल के युवाओं के लिये प्रेरणा
यह दुर्गा पूजा पंडाल शहर के बाहरी हिस्से में स्थित सोनारपुर में बने इस पंडाल को रेल कॉलोनी सर्वजन दुर्गा कमेटी ने बनाया है, जिसके कई मेंबर सचिन फैन क्लब का भी हिस्सा हैं. इस पंडाल की थीम मां दुर्गा की आराधना के साथ सचिन वंदना है. पंडाल के आयोजक नीलेंद्र बासु ने कहा कि ये बंगाल के युवाओं को प्रकरत करने के लिये तेंद्रलकर के जीवन और उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा फोटोग्राफ और यादगार स्मृतियों के रूप में तेंदुलकर के करियर को पेश किया गया है, जिसमें उनके बचपन से लेकर अंतिम मैच तक का समय शामिल है.

करना पड़ा रिसर्च
क्लब के सदस्यों को तेंदुलकर के जीवन से जुड़ी चीजों पर रिसर्च करने और इकठ्ठा करने में दो महीने का समय लगा. क्लब के सचिव की भूमिका निभाने वाले बासु ने कहा, यह उस व्यक्ति को हमारी ओर से तोहफा है, जिसने 25 साल तक अपनी प्रतिभा और कड़ी मेहनत से देश का नाम रोशन किया.   

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk