सादे वर्दी में तैनात होगी पुलिस, मेला क्षेत्र में बनेगा कंट्रोल रूम

पुलिस के साथ तैनात होगी आरएएफ, पुलिस को दिए गए जरूरी निर्देश

ALLAHABAD: एक अक्टूबर से होने वाली दुर्गापूजा के दौरान सड़कों और पांडालों की निगरानी सीसीटीवी समेत ड्रोन कैमरे से की जाएगी। सुरक्षा के मद्देनजर मेला क्षेत्र में कंट्रोल रूम स्थापित होगा जहां मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी, मेला पदाधिकारी और सिविल डिफेंस के लोग मौजूद होंगे। शनिवार को संगम सभागार में दशहरा और दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर हुई बैठक में डीएम संजय कुमार ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

सड़कों और तारों की मरम्मत जरूरी

डीएम ने कहा कि मेले के दौरान सादे वर्दी में पुलिस के सिपाही तैनात रहकर अपनी नजर रखेंगे। जिन क्षेत्रों में दुर्गापूजा पांडाल सजाया जाना है वहां पर सड़कों की मरम्मत और टूटे तारों को बदलने व स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए। उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ आरएएफ भी मेला एरिया में तैनात रहेगी और जल निगम को मेला अवधि के दौरान जलापूर्ति की उपलब्धता टैंकरों के लिए जरिए करानी होगी। उन्होंने फायर ब्रिगेड अधिकारियों को एहतियात के तौर पर दमकल को पूरी तैयारी के साथ तैनात करने के निर्देश दिए।

एलईडी प्रयोग की अपील

इस बार दुर्गापूजा और दशहरा मेला में प्रशासन ने अधिक से अधिक एलईडी लाइटों के प्रयोग की अपील की है। साथ ही कहा कि प्रत्येक कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के परिचय पत्र अलग-अलग रंगों के होंगे और इनकी सूची संबंधित थानों में फोटो के साथ उपलब्ध रहेगी। दल और चौकी के साथ पुलिस के जवान होंगे। एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने एसपी सिटी को कहा कि आयोजन के दौरान लोकल फोर्स कम हो तो बाहर से फोर्स मंगा ली जाए।

इन पर फोकस

दुर्गापूजा पर किसी नए स्थान पर मूर्ति लगाने की इजाजत नहीं दी जाएगी

किसी नए स्थान का इस्तेमाल प्रतिमा के विसर्जन के लिए नही किया जाएगा

यातायात संचालन के लिए पांडाल सड़क से हटकर लगाए जाएंगे

मेला क्षेत्र में कंट्रोल बनाकर पूरे एरिया पर नजर रखी जाएगी

मेला और पांडाल स्थानों के पास से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

मेला क्षेत्र में डॉक्टर और एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी

मेला एरिया में स्ट्रीट लाइट और फोकस को सुचारू रखा जाएगा

चौकियों की हाइट पिछले वर्ष की तरह ही रहेगी

विसर्जन के लिए नए मार्गो का प्रयोग नही किया जाएगा।

मेला कमेटी के पदाधिकारी चौकियों को समय पर निकालेंगे

पुलिस सुनिश्चित करेगी कि कहीं चंदे की वसूली जबरन न की जाय