हर ऑर्डर 5 फीसदी छूट

रेलवे की ई-कैटरिंग सर्विस में मोबाइल ऐप, फोन या फिर ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है। IRCTC ई-कैटरिंग से ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने में हर ऑर्डर पर 5 फीसदी छूट मिलेगी।

ऑनलाइन ऑर्डर करें खाना

ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने के लिए http://www.ecatering.irctc.co.in पर जाना होगा। यहां 500 से ज्यादा होटल विकल्प में होंगे। इनमें से किसी को चुनना होगा।  

सफर के दौरान अब ट्रेन में म‍िलेगा होटल का खाना,इन 5 तरीकों से कर सकते हैं ऑर्डर

मोबाइल ऐप से खाना ऑर्डर

मोबाइल ऐप से खाना ऑर्डर करने के लिए यात्रियों को अपने फोन में सबसे पहले आईआरसीटीसी कैटरिंग-फूड ऑन ट्रैक ऐप को डाउनलोड करना होगा। रेलवे का यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है।

फोन से ऐसे कर सकते ऑर्डर

वहीं जो यात्री फोन करके डायरेक्ट ऑर्डर देना चाहते हैं। वो इस विकल्प के जरिए भी सेवा का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए यात्रियों को रेलवे के टोल फ्री नंबर 1323 पर फोन करना होगा।

SMS के जरिए भी खाना ऑर्डर

इतना ही नहीं SMS के जरिए भी खाना ऑर्डर किया जा सकेगा। इसके लिए सिर्फ 139 पर कुछ इस तरह SMS करना होगा। SMS में  MEAL टाइप करके अपना PNR नंबर लिखना होगा।

चपरासी दूल्हा मंजूर लेकिन अमीर पढ़ा-लिखा किसान नहीं, यहां लड़कों को करना पड़ रहा शादी का इंतजार

National News inextlive from India News Desk