यूपी बोर्ड परीक्षाओं के दौरान साइंस के पेपर में दोनों पालियों में जमकर नकल

नकल माफियाओं के आगे जिला प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं हुई फेल

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड परीक्षाओं में गुरुवार को साइंस के पेपर में नकल करने वाले स्टूडेंट्स ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए। ग्रामीण एरिया में परीक्षा केन्द्रों पर नकल माफिया हावी रहे। इस दौरान जिला प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही ने नकल माफियाओं के हौसले और बुलंद कर दिए। गुरुवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में साइंस का पेपर रहा। परीक्षा केन्द्रों के आसपास नकल कराने वालों का जमघट लगा रहा। पहली पाली में डीआईओएस के नेतृत्व में सचल दल की टीमों ने कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सचल दल की टीम ने पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 8 नकलचियों को पकड़ा। इसमें 6 बालिकाएं व 2 बालक शामिल रहे।

इंटरमीडिएट में 18 नकलची

दोपहर में इंटरमीडिएट में फिजिक्स का पेपर था। पेपर के पहले ही केन्द्रों पर नकल कराने में मदद करने वालों का जमघट लगने लगा। सचल दल की टीम ने इंटरमीडिएट के पेपर में कुल 18 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा। इसमें 13 बालक व 5 बालिकाएं शामिल रहीं। डीआईओएस के नेतृत्व में निकले सचल दल की टीम ने वैष्णवी हायर सेकेन्डरी स्कूल सोनवे बारा में एक कर्मचारी को कार्य मुक्त कर दिया। डीआईओएस कोमल यादव ने पब्लिक इंटर कालेज मोतीहा हंडिया में केन्द्र व्यवस्थापक को धारा 52,53 के अन्तर्गत नोटिस जारी किया। इसके साथ ही कमला अग्रहरी बालिका इंटर कालेज जारी बाजार के केन्द्र व्यवस्थापक को नोटिस जारी करने के साथ ही एक कक्ष निरीक्षक को कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया।