-रिम्स की इमरजेंसी, रेडियोलॉजी व सेंट्रल लैब में जल्द मिलेगी फैसिलिटी

-ओपीडी में लगेगा डिजिटल डिसप्ले, ट्रेनिंग के बाद 13 स्टाफ की लगेगी ड्यूटी

RANCHI: रिम्स में मरीजों की परेशानी को देखते हुए प्रबंधन ने अब स्टाफ को हास्पिटल में कुछ जगहों पर तैनात करने का निर्णय लिया है। ये स्टाफ मरीजों की मदद करने के लिए अपने एरिया में रहेंगे। किसी भी मरीज को परेशानी में देख उससे मदद के लिए पूछेंगे। इस काम के लिए क्फ् स्टाफ्स को तैनात किया जाएगा। ड्यूटी में तैनात करने से पहले इन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी कि कैसे वो परेशान मरीजों की मदद कर सकते हैं। डायरेक्टर डॉ। बीएल शेरवाल ने बताया कि इन स्टाफ्स को भी एक जैकेट दी जाएगी, जिसमें मे आई हेल्प यू लिखा होगा। ऐसे में लोगों को भी मदद के लिए इन्हें ढूंढने में परेशानी नहीं होगी। फिलहाल यह व्यवस्था इमरजेंसी, रेडियोलॉजी और सेंट्रल लैब में शुरू की जाएगी।

ओपीडी में हेल्थ अवेयरनेस शॉर्ट मूवी

हास्पिटल के कांप्लेक्स में डिजिटल डिसप्ले लगाने की योजना है। इसमें पेशेंट्स को अवेयर किया जाएगा। इसके साथ ही हेल्थ से जुड़ी शॉर्ट मूवीज भी दिखाई जाएंगी। इससे हास्पिटल में आने वाले पेशेंट्स को फायदा भी होगा। इसके अलावा हास्पिटल की जानकारियां भी स्क्रीन पर डिसप्ले होती रहेंगी।