मांसपेशियों में खिंचाव
गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ा ऐलान किया। उनका कहना था कि अब उनकी टीम के बड़े खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनके टूर्नामेंट में बाहर होने की वजह मांसपेशियों की समस्या है। पिछले साल ड्वेन ब्रावो बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेग्रेड के लिए खेल रहे थे। इस दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था। जिसका काफी लंबा इलाज हुआ और पिछले महीने हुए सर्जरी भी हुई। इसके बाद ड्वेन ब्रावो पूरी कोशिश कर रहे थे कि जल्दी से ठीक होकर आईपीएल में खेल सकें। हालांकि ड्वेन ब्रावो को सफलता नहीं मिली।

गुजरात लायंस के कप्‍तान रैना की चिंता बढ़ी,ये बड़ा खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर

अभी क्लियर नहीं
इस दौरा टीम का कहना है कि आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से ड्वेन ब्रावो की जगह किसी और खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए कहा जाएगा। हालांकि अब उनकी जगह इसमें कौन सा खिलाड़ी शामिल होगा यह अभी क्लियर नहीं है। वहीं ब्रावो जैसे हरफनमौला खिलाड़ी के बाहर होने से कप्तान रैना समेत पूरी टीम थोड़ी चितिंत है, क्योंकि पिछले साल के आईपीएल में ड्वेन ब्रावो का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। बतादें कि आईपीएल के इस सीजन में गुजरात लायंस टीम का बुरा हाल है। अब तक गुजरात लायंस ने पूरे 7 मैच खेले हैं। जिसमें उसे 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

 Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk