पूर्वाचल से बेहतर होगी कनेक्टिविटी, व्यापारियों को मिलेगी राहत

पूर्वाचल से बेहतर कनेक्टिविटी और फूलपुर बाजार को जाम से परमानेंट निजात दिलाने के लिए बहुप्रतीक्षित एक किलोमीटर लम्बे फ्लाई ओवर की आधारशिला शुक्रवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रखी। नेक्स्ट मंथ से इसका निर्माण शुरू हो जाएगा और एक साल के भीतर इसे तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इस फ्लाईओवर का कुछ हिस्सा रेलवे बनवाएगा। इसके लिए एग्रीमेंट फाइनल हो चुका है। सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबंधक आरपी तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

फ्लाईओवर एक नजर में

एक किलोमीटर लंबा और साढ़े सात मीटर चौड़ा होगा

अनुमानित लागत लगभग 3885 लाख होगी

निर्माण कार्य अक्टूबर में प्रारंभ हो जाएगा, एक साल में होगा तैयार

फ्लाईओवर के फायदे

फूलपुर बाजार को जाम से मिल जाएगी निजात

पूर्वाचल के जिलों से कनेक्टिविटी होगी बेहतर

मार्केट से हट जाएगा बाहरी वाहनों का प्रेशर

रेलवे के लिए भी हो जाएगी सुविधा, ट्रेनो का परिचालन सुधरेगा