-भाजपा सांसद रामचरित निषाद बोले, ई-बोट से गंगा होगी प्रदूषण मुक्त

-अस्सी घाट पर पीएम 11 गंगापुत्रों को देंगे सौगात, आर्थिक स्थिति के अनुसार बैंक देगा लोन

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

गंगापुत्रों के जीवन में सुधार लाने के लिए एक मई को पीएम नरेंद्र मोदी अस्सी घाट पर उन्हें ई-बोट की सौगात देंगे। विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने वाले अलग तरह की ई-बोट से जहां गंगा को प्रदूषण से राहत मिलेगी वहीं गंगा पुत्रों को रोजगार के अवसर आसान होंगे। ई-बोट के लिए उनकी इच्छा पर ही आसान किस्तों में सस्ते दर पर कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा। यह बात मछली शहर के भाजपा सांसद रामचरित निषाद ने कही। उन्होंने सर्किट हाउस में शुक्रवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि ई बोट के संचालन से गंगा में प्रदूषण से पूरी तरह मुक्ति मिलेगी। हालांकि अभी यह ट्रायल है। अगर सक्सेस हुआ तो सभी गंगा में सिर्फ ई-बोट ही दौड़ेंगी।

संयंत्र लगाने को बैंक देगा लोन

सर्किट हाउस में सांसद रामचरित निषाद ने कहा कि ई-बोट से विदेशी सैलानियों को पर्यटन में सहूलियत मिलेगी। साथ ही नाव में सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने में 10 से 15 हजार रुपए का खर्च आएगा। इस लागत को वहन न कर पाने वाले गंगा पुत्रों को बैंक के माध्यम से पांच साल की आसान किस्तों पर कर्ज भी मुहैया कराया जाएगा। फ‌र्स्ट फेज में आर्थिक रूप से कमजोर 11 गंगापुत्रों को ई-बोट दी जा रही है। ई-बोट से कछुआ सेंचुरी की बाधा का झंझट भी नहीं रहेगा।

सांसद करेंगे मानीटरिंग, होंगे चेयरमैन

स्थानीय क्षेत्र विकास योजना नहीं संसदीय क्षेत्र में विकास से जुड़े हर एक काम की मानीटरिंग अब सांसद करेंगे। इस बाबत जल्द ही संसद में बिल पारित किया जाएगा। इसमें सांसदों को विकास निगरानी कमेटी का चेयरमैन नामित किया जाएगा जबकि डीएम सेक्रेटरी होंगे। वहीं उन्होंने कहा कि सभी बैंकों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है कि विजय माल्या की तरह मध्यम वर्ग के बकाएदारों को न समझा जाए। मध्यम वर्ग के बकाएदारों को छह माह का समय दिया जाए।