RANCHI: ट्रैफिक पुलिस ई चालान व्यवस्था सोमवार से शुरू हो गई। पुलिस मुख्यालय डाटा सेंटर ब्रांच में जोनल ऑफिसर व थानेदारों को ई चालान डिवाइस से चालान काटने की ट्रेनिंग के बाद सिटी के विभिन्न चौक-चौराहों में ई चालान के जरिए जुर्माना वसूला गया। यह ई चालान व्यवस्था फिलहाल चुनिंदा ट्रैफिक पोस्टों पर शुरू की गई है।

कई जगहों पर बंद हुई डिवाइस

बताया जाता है कि सोमवार को कई जगहों पर डिवाइस के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला गया। इस दौरान किसी-किसी पोस्ट पर डिवाइस बंद हो जा रही थी। वहां मौजूद पुलिसकर्मी सीनियर ऑफिसर्स से वायरलेस पर जानकारी ले रहे थे।

क्या है ई-चालान

इस नए ई-चालान के तहत जो भी वाहन चालक यातायात नियम का उल्लंघन करेगा, उसका चालान उसके घर पहुंचेगा। मोटर वाहन अधिनियम, केंद्रीय मोटर वाहन नियमावली व यूपी मोटर वाहन नियमावली का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक और वाहन मोलिकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए फोटो चालान की व्यवस्था है। कोई पुलिसकर्मी या आम नागरिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी वाहन का फोटो वाहन नंबर सहित खींचे, जिसमें उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

ईमेल-व्हाट्सएप नंबर होगा जारी

यातायात पुलिस की ओर से एक ईमेल और व्हाट्स एप नंबर जारी होगा। कोई भी आम नागरिक इस पर फोटो लेकर भेज सकता है। यातायात पुलिस कार्यालय से चालान वाहन स्वामी के घर पहुंच जाएगा। साथ ही निर्धारित अवधि में जुर्माना नहीं जमा करने पर ये चलान न्यायालय सीजेएम रांची को भेज दिया जाएगा।

.वर्जन

ई-चालान काटने के लिए ब्0 पुलिस पदाधिकारियों को ट्रेनिंग देकर ट्रेंड कर दिया गया है।

संजय रंजन सिंह, ट्रैफिक एसपी, रांची