अगले दो-तीन साल अहम
ई-कॉमर्स उद्योग में इस साल नौकरियों की बहार रहेगी। इस क्षेत्र साल 2016 में साल ढाई लाख लोगों को नौकरियां मिलने का अनुमान है। उद्योग चैंबर एसोचैम की रिपोर्ट से यह बात सामने आई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक दो-तीन साल में ई-कॉमर्स में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या बढ़कर आठ लाख तक पहुंच सकती है।फिलहाल इस उद्योग में लगभग 3.5 लाख लोग कार्यरत हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले एक साल में अधिकतर ई-कॉमर्स कंपनियों का कारोबार बढ़ा है। इस उद्योग में आगे भी विकास की यह रफ्तार जारी रखने के प्रबल आसार हैं। इसे देखते हुए कंपनियां इस साल बड़ी संख्या में भर्ती करेंगी।

मौके ही मौके
ई-कॉमर्स फर्मो व इनसे जुड़ी सप्लाई चेन, लॉजिस्टिक्स और सहयोगी यूनिटों में साल के अंत तक 2.5 लाख कर्मचारियों (स्थायी और अस्थायी)की जरूरत होगी। एसोचैम के महासचिव डीएस रावत ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स मार्केट बनने में कामयाब रहा है। ऑनलाइन रिटेल से जुड़े इस क्षेत्र में नौकरियां बढ़ने की रफ्तार 60 से 65 फीसद के बीच रहेगी। इससे अगले दो-तीन वर्षो में इस क्षेत्र में कर्मचारियों की संख्या बढ़कर पांच से आठ लाख के बीच पहुंच सकती है। आइआइएम समेत शीर्ष बिजनेस स्कूलों के एक तिहाई एमबीए ई-कॉमर्स में काम करने को तरजीह दे रहे हैं।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk