निरीक्षण के दौरान एप का इस्तेमाल कर सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी

ALLAHABAD: एनसीआर मुख्यालय के विन्ध्य सभागार में जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने 'ई-निरीक्षण' एंड्राइड एप के बीटा वर्जन को सोमवार को लांच किया। यह गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध हो गया है। इसे रेल कर्मचारी व अधिकारी डाउनलोड करके मोबाइल पर इंस्टाल कर सकते हैं। इस एप के प्रयोग से रेलवे में जहां एक ओर निरीक्षणों की गुणवत्ता बढे़गी वहीं पेपरलेस वर्किंग में भी तेजी आएगी। निरीक्षण के दौरान एकत्रित होने वाले आकड़ों का विश्लेषण करने में भी मदद मिलेगी।

पीएम के रेल विकास शिविर का प्लान

इस एप को तैयार करने की प्लानिंग उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने तैयार की थी। जिन्होंने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान के विद्यार्थियों जयदीप खंडेलवाल, कुणाल महतो व जयंत यादव के साथ मिलकर तैयार किया है। मेंटर के तौर इसमें संस्थान के ही आशीष सिंह व प्रो। एके सिंह शामिल रहे। एप को तैयार करने का प्लान प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित रेल विकास शिविर में तैयार किया गया था।