कार्रवाई

ई-रिक्शा चालकों पर पुलिस ने दिखाई सख्ती

बिना रजिस्ट्रेशन वाले सैकड़ों ई-रिक्शा किए सीज

-एसपी टै्रफिक के ऑफिस पर किया हंगामा, पुलिस ने लाठी फटकार कर भगाया

-टै्रफिक पुलिसकर्मियों पर लगाए पैसे मांगने का आरोप

Meerut : टै्रफिक पुलिस ने ई-रिक्शा चालकों पर कार्रवाई की तो, वे तमतमा उठे। रविवार को सैकड़ों ई-रिक्शा चालक एकत्र होकर एसपी टै्रफिक ऑफिस पहुंचे और हंगामा करने लगे। पुलिस कर्मियों ने फटकार लगाकर उन्हें चुप किया। वहीं चालकों ने टै्रफिक पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप लगाया। इसके अलावा आरटीओ में भी बिना पैसे के काम न करने की बात कही है।

चलाया था अभियान

दरअसल टै्रफिक पुलिस ने दो दिन अभियान चलाकर बिना रजिस्ट्रेशन के करीब 50 से ज्यादा ई-रिक्शा सीज कर दिए थे। जिन्हे पुलिस लाइन में लाकर खड़ा कर दिया गया था। इसके विरोध में सैकड़ों ई-रिक्शा चालक एसपी टै्रफिक ऑफिस पहुंचे और जमकर हंगामा किया। साथ ही टै्रफिक पुलिस और आरटीओ कर्मचारियों पर अवैध वसूली के आरोप लगाए।

ये है प्रमुख मांगे

- आरटीओ द्वारा ई- रिक्शा का रजिस्ट्रेशन किया जाए,

-जिससे उन्हें रिक्शे के पक्के कागज मिले।

-रजिस्ट्रेशन की फीस 4 हजार तय की जाए।

वर्जन

जब तक शहर में सभी ई-रिक्शा चालक रजिस्ट्रेशन नहीं करा लेते, साथ ही डीएल नहीं बनवा लेते अभियान चलता रहेगा।

-किरन यादव, एसपी टै्रफिक

--