दैनिक जागरण आई नेक्स्ट एक्सक्लूसिव

-ट्रेन के निर्धारित समय से 24 घंटे पहले मिलता है तत्काल रेल टिकट

-टिकट लेने को घंटों पहले तत्काल टिकट विंडो में लग जाते हैं यात्री

KANPUR : रेलवे जल्द ही यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तत्काल टिकट में ई-टोकन प्रणाली लागू करने जा रहा है। इससे यात्रियों को तत्काल टिकट लेने के लिए घंटों लाइन में नहीं लगना होगा। गौरतलब है कि इमरजेंसी में रेल यात्रा करने की स्थित में रेलवे ने तत्काल टिकट की सुविधा दे रखी है। जोकि ट्रेन के निर्धारित समय के 24 घंटे पहले मिलती है। तत्काल टिकट सीमित होने के कारण टिकट लेने के लिए यात्री विंडो में घंटों पहले से लग जाते हैं। इसके बावजूद लाइन में पीछे लगे कुछ यात्रियों को कंफर्म टिकट नहीं उपलब्ध हो पाती है।

ऐसे मिलेगा ई-टोकन

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए यात्री को रेलवे की वेबसाइट क्लिक हियर में जाकर नाम, पता, उम्र व मोबाइल नंबर देकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उसमें यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होगा। इसके बाद रेलवे की तरफ से यात्री के पास वैरीफिकेशन कोड भेजा जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत आरक्षण कराने की तिथि के एक दिन पूर्व यात्री को ई-टोकन प्राप्त करना होगा। ई-टोकन के लिए यात्री को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

रैंडम सेलेक्शन से चुनी जाएंगी लिस्ट

कंप्यूटर रैंडम सेलेक्शन प्रक्रिया के तहत 15 टोकन एसी क्लास व 15 टोकन स्लीपर क्लास के लिए आवंटित करेगा। एक से 15 तक लाइन की पोजीशन यात्री के मोबाइल में एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा। यात्री को तत्काल टिकट बुकिंग शुरू होने से आधा घंटे पहले ही काउंटर में पहुंचकर उपस्थिति दर्ज करानी होगी। टिकट बुक कराने से पूर्व यात्री को विंडो में एसएमएस भी दिखाना होगा।

टोकन वितरण में आएगी पारदर्शिता

रेलवे अधिकारियों की माने तो तत्काल टिकट के लिए अभी तक मैनुअल टोकन वितरण किया जाता है। इसको लेकर यात्रियों में विवाद की स्थिति अक्सर बनी रहती है। तत्काल टिकटों में ई-टोकन प्रणाली सिस्टम लागू होने से यात्रियों के बीच में विवाद की स्थिति नहीं होगी। साथ ही टोकन वितरण में पारदर्शिता भी आएगी।

------------------

एक माह में मिलेंगे सिर्फ 8 टोकन

एनसीआर सीपीआरओ बिजय कुमार ने बताया कि तत्काल टिकट में ई-टोकन प्रणाली लागू होने से तत्काल टिकटों की दलाली में भी काफी शिकंजा कसा जा सकेगा। अधिकारियों के मुताबिक एक यात्री एक माह में सिर्फ 8 बार ही ई-टोकन ले सकेगा। इससे अधिक कोई भी यात्री इस सुविधा का लाभ नहीं उठा सकेगा।

-----------------

सेंट्रल पर अगले माह से होगा लागू

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह सुविधा इलाहाबाद में इसी सप्ताह शुरू हो जाएगी। जिसके बाद यह सुविधा सेंट्रल स्टेशन में शुरू करने की योजना अधिकारियों ने तैयार कर ली है। तत्काल टिकटों में ई-टोकन प्रणाली लागू होने से यात्रियों को समस्याओं का सामना नहीं करना होगा।

-----------------

इलाहाबाद में यह सुविधा शुरू करने के बाद सेंट्रल स्टेशन में यह सुविधा शुरू करने की प्लानिंग हो चुकी है। जल्द ही यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

-बिजय कुमार, सीपीआरओ, एनसीआर