Meerut। ई-वे बिल जनरेट करने वाला पोर्टल रविवार को पटरी पर आ गया। व्यापारियों ने ई वे बिल जनरेट किए। एक फरवरी से लागू होने वाले ई-वे बिल को केंद्र सरकार ने पोर्टल के ठीक ढंग से कार्य नहीं करने पर स्थगित कर दिया है। शनिवार और रविवार को पोर्टल से ई वे बिल जनरेट होना शुरु हो गए। ई-वे बिल के नोडल अधिकारी जीतेंद्र सिंह ने बताया कि एनआइसी के पोर्टल से ई-वे बिल जनरेट होने का कार्य सुचारु रूप से हो रहा है। रविवार का दिन होने के बावजूद टीपी नगर में वाणिज्य कर विभाग की टीम पहुंची और व्यापारियों को ई-वे बिल के बारे में बताया।