एप यूजर्स को बांटेगा लोन
दरअसल पुणे की एक कंपनी Early Salary ने एक ऐसा मोबाइल एप लांच किया है जो मात्र 24 घंटे के अंदर आपको 1 लाख रुपये तक का लोन आपके फेसबुक अकाउंट के बेस पर मुहैया करा देगा। Early Salary एप को आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करें और फिर लोन के लिए अप्लाई करें। ऐसा करने के लिए आपको किसी कागजी कार्रवाई से नहीं गुजरना होगा क्योंकि कंपनी आपके सोशल मीडिया अकाउंट यानि फेसबुक या लिंक्डिन स्टेट्स को चैक करती है और उसी आधार पर आपको लोन दिया जाता है। जब यूजर के फेसबुक अकाउंट को चेक किया जाता है तो देखा जाता है कि उसका फ्रेंड सर्किल कैसा है और वह कितना यहां सक्रिय रहता है।खास बात यह है कि जितना अच्छा आपका सोशल सर्किल होगा उतने ही कम इंटरेस्ट पर आपको लोन मिलेगा।

लोन के लिए जरूरी होंगी ये चीजें


1. Early Salary मोबाइल एप से लोन लेने के लिए आपके पास 3 महीनों का बैंक स्टेटमेंट, पैन कार्ड या आईडी प्रूफ, फेसबुक अकाउंट और लिंक्डिन अकाउंट होना चाहिए।
2. फिर Early Salary एप पर जाकर अपने 3 महीने की बैंक अकाउंट स्टेटमेंट डाल दें।
3. बस अब आपका पूरा लोन पास हो जाएगा और लोन की रकम 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में आ जाएगी।
4. दिए गए लोन पर 2.5 फीसदी ब्याज लगेगा।

युवाओं को किया टारगेट

गौरतलब है फिलहाल कंपनी ने अपना ऑल इंडिया ऑपरेशन पुणे से शुरू किया है लेकिन जल्दी ही कंपनी चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु समेत समूचे देश के विभिन्न शहरों में अपना विस्तार करने वाली है। कंपनी ने कहा है कि वह 300 करोड़ रुपये तक का लोन अगले 1 साल में देने का लक्ष्य निर्धारित किए हुए है। Early Salary के सीईओ अक्षय मल्होत्रा ने कहा कि 'इस सेवा से युवाओं को फायदा होगा क्योंकि आजकल युवाओं की सैलरी कम होती है लेकिन खर्चे बेतहाशा। इसलिए युवाओं की आमदनी और खर्च के बीच के अंतर को कम करने के लिए हमने यह मोबाइल एप बनाया है।'

inextlive from Technology News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk