- चार दिन में दूसरी बार आया गढ़वाल में भूकंप

- भूकंप से किसी तरह के नुकसान की नहीं सूचना

DEHRADUN: उत्तरकाशी में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप का एपिसेंटर भी उत्तरकाशी ही बताया जा रहा है, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर फ्.8 आंकी गई। पिछले चार दिनों में गढ़वाल क्षेत्र में यह दूसरी बार भूकंप आया जिससे हर कोई दहशत में है, हालांकि इस दौरान आए भूकंप से कहीं किसी नुकसान की सूचना नहीं आई।

फ्.8 तीव्रता का था भूकंप

सोमवार को दोपहर ख् बजकर ख्0 मिनट पर उत्तरकाशी में भूकंप से धरती डोली। उत्तरकाशी के भटवाड़ी, हर्षिल, गंगोत्री, चिन्यालीसौड़, डुंडा समेत कई इलाकों में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि भूकंप का केंद्र अक्षांश फ्0.7 डिग्री उत्तर और देशांतर 78.म् डिग्री पूरब में उत्तरकाशी जिले में ही था। भूकंप की तीव्रता फ्.8 थी और इसका केंद्र जमीन के क्0 किलोमीटर नीचे बताया गया। पिछले चार दिनों के भीतर गढ़वाल में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, ये किसी बड़ी घटना का भी संकेत हो सकता है। बार-बार भूकंप के झटकों को लेकर लोग भी दहशत में हैं। इससे पहले रुद्रप्रयाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।