हिंदु कुश था भूकंप का केन्द्र

भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदुकुश बताया जा रहा है। हल्के झटकों के चलते दिल्ली एनसीआर में लोगों को कंपन महसूस नहीं हुआ। अभी तक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता का पता नहीं चल सका है।

हाल के दिनों में धरती के भीतर मची हलचल काफी तेज हो गई है। 26 दिसंबर की रात को भी दिल्ली, जम्मू कश्मीर और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में मामूली तीव्रता के भूकंप के झटके आए थे। जिसका भी केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में ही था।

6.5  थी भूकंप की तीव्रता

31 दिसंबर 2015 को मध्य नेपाल में भी तड़के भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया था। इससे पहले 15 दिसंबर को बिहार झारखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि उसमें किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ था। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान सीस्मोलॉजी प्रभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 आंकी गई थी।

National News inextlive from India News Desk