SARAIKELA: जिले के चांडिल डैम और दलमा पहाड़ पर इको टूरिजम के आधरभूत संरचना को लेकर मंगलवार को पर्यटन मंत्रालय दिल्ली की पीएमसी के प्रतिनिधियों ने डीसी छवि रंजन के साथ बैठक की। इसमें इको टूरिज्म की आधरभूत संरचना के लिए स्थल एवं भूमि पर विचार-विमर्श किया गया। पर्यटन मंत्रालय के पीएमसी प्रतिनिधि वैभव प्रकाश ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से चांडिल डैम और दलमा पहाड़ में इको टूरिजम के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इको टूरिजम के तहत चांडिल डैम में जगहा-जगह पर बोर्ड लगेगा।

 

मिलेंगी कई सुविधाएं

डैम क्षेत्र में पर्यटकों के लिए पार्किंग, रेस्टोरेंट, सामुदायिक शौचालय, बैठने व विश्राम के लिए शेड एवं वाच टावर का निर्माण किया जाएगा। डैम में पर्यटकों के लिए वो¨टग की व्यवस्था का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से साढ़े छह एकड़ जमीन उपलब्ध कराई जा रही है। वैभव प्रकाश ने बताया कि दलमा में पर्ययटकों को आकर्षित करने के लिए रोप वे बनेगा। इसके लिए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से पांच एकड़ जमीन पर सहमति दे दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने के लिए पर्यटन मंत्रालय दिल्ली से पीएमसी प्रतिनिधि की टीम भेजी गई है। टीम की रिपोर्ट पर मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त होगी। बैठक में झारखंड पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव इकबाल आलम अंसारी, चांडिल के सीओ सुनील कुमार व पीएमसी प्रतिनिधि के सदस्य उपस्थित थे।

 

क्या-क्या रहेंगी सुविधाएं

-चांडिल डैम में जगह-जगह पर बोर्ड लगेगा।

-डैम क्षेत्र में पर्यटकों के लिए पार्किंग, रेस्टोरेंट, सामुदायिक शौचालय, बैठने व विश्राम के लिए शेड एवं वाच टावर लगेगा।

-डैम में पर्यटकों के लिए वो¨टग की व्यवस्था का विस्तार किया जाएगा।

-दलमा में पर्ययटकों को आकर्षित करने के लिए रोप वे बनेगा।