19वें कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषकों के महाधिवेशन का आयोजन

ALLAHABAD: कृषि एवं ग्रामीण क्षेत्र में नवयुवकों को आकर्षित करने एवं स्वरोजगार प्रदान करने हेतु पारिस्थितकीय अर्थव्यवस्था एवं मूल्यवर्धित प्रौद्योगिकी के प्रयोग की सम्भावनाओं पर महाविवेशन का आयोजन किया गया। 19वें कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषकों के महाधिवेशन का आयोजन बायोवेद कृषि एवं प्रौद्योगिकी शोध संस्थान द्वारा किया गया। दो दिवसीय आयोजन बायोवेद कृषि प्रौद्योगिकी ग्राम मोहरब श्रृंग्वेरपुर में किया गया। इस मौके पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। आरएल हांगलू ने कहा कि आवश्यकता परक क्षेत्र आधारित एवं मूल्यवर्धित प्रौद्योगिकीयों के सम्यक प्रसार से नवयुवकों का पलायन रूकेगा।

प्रमुख लोगों ने भी रखी बात

वीसी प्रो। हांगलू ने कहा कि इससे उनका कृषि के प्रति आकर्षण भी बढ़ेगा। अधिवेशन में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर राजस्थान के कुलपति डॉ। यूएस शर्मा, विधानचन्द्र कृषि विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल के कुलपति डॉ। डीडी पात्रा, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, गुरू अंगद देव पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय लुधियाना के कुलपति डॉ। एएस नंदा, एपीजी शिमला विवि हिमाचल प्रदेश के वीसी डॉ। एके राघव ने अपनी बात रखी। अधिवेशन में बायोवेद संस्थान के निदेशक डॉ। बीके द्विवेदी ने संस्था की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।