- अनुभव मित्तल केस में ईडी ने किया दूसरा अटैचमेंट

- पहले भी ईडी अटैच कर चुकी है 600 करोड़ की संपत्ति

LUCKNOW:

इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने 37 सौ करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले नोएडा स्थित एब्लेज इंफो सॉल्यूशंस के मालिक अनुभव मित्तल की 55 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति अटैच की है। अनुभव मित्तल के खिलाफ ईडी द्वारा की गयी यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। ध्यान रहे कि इससे पहले ईडी ने अनुभव मित्तल की 599 करोड़ रुपये की संपत्तियां अटैच की थी। शुक्रवार को ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह के निर्देश पर अनुभव के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग के दूसरे केस में यस बैंक के खाते में जमा 40 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक के एस्क्रो खाते में जमा 5.09 करोड़ रुपये, 3.61 करोड़ रुपये की एफडीआर और 6.72 करोड़ कीमत की ग्रेटर नोएडा के ओमेक्स कनॉट प्लेस की कमर्शियल प्रापर्टी को अटैच किया गया है।

मई में दर्ज हुआ था दूसरा केस

ध्यान रहे कि अनुभव के खिलाफ तीन शिकायकर्ताओं द्वारा दर्ज करायी गयी एफआईआर के आधार पर ईडी ने विगत 2 मई को मनी लांड्रिंग का दूसरा केस दर्ज किया था। इसके बाद 23 से 25 मई के बीच अनुभव को दोबारा पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर ईडी के अफसरों ने गहन पूछताछ की जिसमें उसने अपनी बाकी संपत्तियों के राज भी उगलने शुरू कर दिए। इनकी तस्दीक के बाद आज ईडी ने इन चल-अचल संपत्तियों को अटैच करने का आदेश जारी कर दिया। मालूम हो कि इस मामले का खुलासा एसएसपी एसटीएफ अमित पाठक की टीम ने किया था। ईडी अब अनुभव की कुछ और संपत्तियों का भी पता लगा रही है जिन्हें जल्द ही अटैच किया जा सकता है।