शुरू हुई जांच प्रक्रिया

केंद्रीय जांच एजेंसियों ने 3600 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलीकॉप्टर सौदे में आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी है। इसी के चलते सीबीआइ ने पूछताछ के लिए पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एसपी त्यागी और पूर्व उप वायुसेना प्रमुख जेएस गुजराल को समन भेजा है। इधर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी इस मामले में एसपी त्यागी को समन भेजा है। सीबीआइ के सूत्रों के अनुसार पूर्व एयर मार्शल एस. गुजराल को पूछताछ के लिए शनिवार को ही बुलाया गया है। जबकि पूर्व वायु सेनाध्यक्ष त्यागी से सोमवार को पूछताछ होगी। इन दोनो ही अधिकारियों से वर्ष 2013 में पूछताछ हुई थी। लेकिन अब विगत 7 अप्रैल को इटली की अदालत के फैसले के बाद इन दोनों से फिर से गहन पूछताछ होगी। भारतीय हाईकोर्ट के समकक्ष मिलान कोर्ट ऑफ अपील्स ने अपने फैसले में इस सौदे में भारतीय अफसरों को दलाली दिए जाने के आरोपों का ब्योरा दिया है। इस फैसले में त्यागी का नाम कई बार आया है।

पूछताछ के लिए नए सवालों का सेट होगा तैयार

मिलान कोर्ट के आदेश की प्रति पा चुकी सीबीआइ अब त्यागी और गुजराल से पूछताछ के लिए नए सवालों का सेट बना रही है। त्यागी ने पहले ही उन पर लगे आरोपों को ठुकराते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर की उड़ान की सीमा कम करने का फैसला वरिष्ठ अफसरों के दल ने लिया था जिसमें गुजराल भी शामिल थे। सीबीआइ अब तक गुजराल से बतौर गवाह सवाल-जवाब कर रही थी। लेकिन अब वह इस बात पर चुप है कि क्या अब गुजराल से भी त्यागी के स्तर पर ही पूछताछ होगी। सीबीआइ ने त्यागी के अलावा 13 अन्य लोगों पर पहले ही इस मामले में केस दर्ज किया है। इसमें उनका चचेरा भाई और यूरोपीय बिचौलिया शामिल है। पूर्व वायुसेना प्रमुख त्यागी पर आरोप है कि उन्होंने हेलीकॉप्टर की उड़ान की सीलिंग 6000 मीटर से घटाकर 4,500 मीटर कर दी थी।

ईडी ने भी जाहिर की पूछताछ की इच्छा

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इटली के हाईकोर्ट के फैसले के आधार पर एसपी त्यागी से पूछताछ की जरूरत है। त्यागी के वायुसेनाध्यक्ष रहते समय ही हैलीकॉप्टर के मापदंड परिवर्तित किए गए थे, जिसके बाद अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर टेंडर प्रक्रिया में शामिल हो पाया था। एसपी त्यागी के भाइयों पर भी इस मामले में रिश्वत लेने के आरोप हैं और एफआइआर में उनका भी नाम है। वैसे ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि त्यागी से अगले 10 दिन में कभी भी पूछताछ हो सकती है। इटली की अदालत के फैसले में विस्तार से बताया गया है कि किस तरह अगस्ता वेस्टलैंड के हेलीकॉप्टरों की खरीद को हरी झंडी देने के लिए करोड़ों की रिश्वत के एवज में नियमों और मापदंडों में फेरबदल किए गए। यही नहीं, ईडी की अपनी जांच में भी एसपी त्यागी के भाइयों की कंपनियों में रिश्वत की रकम पहुंचने के सुबूत मिल चुके हैं। ईडी अब एसपी त्यागी से पूरी खरीद प्रक्रिया का सच जानना चाहेगा। इसके साथ ही उनसे रिश्वत की लेन-देन के सुबूतों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk