एक प्रेस रिलीज में लिखा हुआ था एडी में मिलेगा एज्युकेटर सिलेक्टेड लर्निंग कंटेंट, किड सेफ एंवायरमेंट और हाई क्वालिटी हार्डवेयर जो लर्निंग और डेलवलपमेंट की नीड्स को पूरा करेगा.

कंपनी क्लेम कर रही है कि एडी ऐंड्रॉइड पर चलने वाला इंडिया का पहला किड्स लर्निंग टैबलट है. 20 फरवरी तक कंपनी इसे Rs.9,999 में बेचेगी. इसे कंपनी की वेबसाइट से इसे खरीदा जा सकता है.

इस टैबलट पर बच्चे किताबें पढ़ सकते हैं, पियानो बजाना सीख सकते हैं, मैथ्स की प्रैक्टिस कर सकते हैं और कई गेम्स खेल सकते हैं.

इस टैबलट में मिल रही है 7 इंच की स्क्रीन, 1.6 गीगाहर्ट्ज डुअल-कोर प्रोसेसर और एक जीबी रैम.  इस टैब की 8 जीबी इंटरनल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.  बटरी की बात करे तो इस टैब में मिल रही है 3,200 एमएएच बैटरी.

इस टैबलेट पर पेरेंट्स गूगल प्ले स्टोर से एडिशनल एप्स डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा इसमें मिलता है पेरेंट्स के लिए एक्सक्लूसिव रिकमेंडेशन इंजन किड्स रडार, ये प्ले स्टोर पर बच्चों के लिए प्रेजेंट एप्स में से मोस्ट सूटेबल एप्स को डाउनलोड करने लिए रीकमेंड करता है.

इसके अलावा इस टैबलेट में ऐसी टेकनोलॉजी मिल रही है जिससे बच्चे सेफ जोन में ही खेलेंगे यानि बच्चे वही एप्स एक्सेस कर सकते हैं जो उनके लिए सूटेबल होंगे. इसके अलावा इसमें है किड्स सेफ ब्राउजर जो बच्चों को सिर्फ रिलायबल वेबसाइट्स को एक्सेस करने की ही पर्मिशन देता है. पेरेंट्स इस टैबेट पर खेलने का टाइम सेट करने के साथ-साथ उन सबजेक्ट्स को भी सिलेक्ट कर सकते हैं जिन सबजेक्ट्स पर वो चाहते हैं उनका बच्चा फोकस करे. इतना ही नहीं बच्चे टैबलेट पर क्या कर रहे हैं इसकी डीटेल्ड रिपोर्ट भी पेरेंट्स को इस टैबलेट पर मिल जाती है. इस टैब पर पेरेंट्स 3 प्रोफाइल तक बना सकते हैं जिससे हर बच्चे को अपनी जरूरत के हिसाब से रेलिवेंट कंटेंट मिल सके.

Technology News inextlive from Technology News Desk