BAREILLY: चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए सभी काम को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया। इस वजह से क्8 साल के रामसेवक का पोस्टमार्टम तीन दिन बाद हो सका। रामसेवक फतेहगंज पूर्वी का रहने वाला था। वह भमौरा में ईट भट्टे पर काम करता था। क्7 अप्रैल को वह अपने घर जा रहा था कि रास्ते में आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। चुनाव में बिजी होने के चलते क्8 अप्रैल को पुलिस ने उसका पंचनामा भरा, लेकिन देर होने से क्9 अप्रैल को उसका पोस्टमार्टम हो सका।