- आमरण अनशन पर बैठने को तैयार है छात्र नेता

- 26 से 28 जुलाई तक क्रमिक धरना देंगे छात्र नेता

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी व सम्बद्ध डिग्री कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर छात्र नेताओं ने आगे की लड़ाई के लिए रणनीति तैयार कर ली है। निर्धारित समय सीमा बीतने के बाद भी छात्र संघ चुनाव पर कोई निर्णय न होने पर छात्र नेताओं ने वीसी व जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

एक अगस्त से आमरण अनशन

छात्र नेता सूरज प्रताप सिंह ने बताया कि लखनऊ यूनिवर्सिटी में छात्र संघ बहाली करने को लेकर क्8 जुलाई को वीसी से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद वीसी ने ख्ब् जुलाई तक इस मामले पर निर्णय लेने की बात कहीं थी। लेकिन वीसी की ओर से इस मामले पर कोई निर्णय निर्धारित समय पर नहीं लिया गया है। जिस से छात्र नेताओं में आक्रोश है। छात्र नेता विवेक सिंह बाबा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के इस रुख को देखते हुए सभी छात्र नेताओं ने गुरुवार को वीसी और डीएम को ज्ञापन सौपा है। जिसमें हमने ख्म् जुलाई से ख्8 जुलाई तक क्रमिक धरना देंगे। इसके बाद भी अगर यूनिवर्सिटी हमारी मांगे नहीं मानती है तो सभी छात्र नेता एक अगस्त से आमरण अनशन करने के लिए विवश होंगे।