- इंडस्ट्रियल डिमांड के हिसाब से डिजाइन होगा सिलेबस

- इस साल से ही लागू होगा 63 ट्रेड्स का नया सिलेबस

ravi.priya@inext.co.in

DEHRADUN: ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर स्टूडेंट्स को बेहतर विकल्प मिल सके, इसके लिए आईटीआई के सिलेबस को औद्योगिक मांग के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है। इसके लिए आईटीआई की क्क् सेक्टर के म्फ् ट्रेड के कैरिकुलम को नए तरीके से रिवाइज किया जा रहा है। डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ इंप्लॉयमेंट एंड ट्रेनिंग की ओर से इस मामले में सभी स्टेट्स के सेक्रेट्री और प्रिंसिपल सेक्रेट्रीज को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गए हैं।

सिलेबस किया जा रहा रिवाइज

क्राफ्ट्समैन ट्रेनिंग स्कीम के तहत अगस्त से आईटीआई के म्फ् ट्रेड के पाठ्यक्रम यानि सिलेबस को रिवाइज किया जा रहा है। मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड इंप्लॉयमेंट द्वारा कोर ग्रुप्स फॉर्म किए गए थे। इसमें शिक्षा, उद्योग और बेहतरीन आईटीआई और परिषदों को इन कोर ग्रुप्स के मार्गदर्शन और समर्थन के लिए गठन किया गया था। कोर ग्रुप द्वारा अभी तक क्क् सेक्टर के म्फ् ट्रेड के सिलेबस को रिवाइज किया गया है। इन रिवाइज्ड सिलेबस को आम राय के लिए डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ इंप्लॉयमेंट एंड ट्रेनिंग की वेबसाइट पर भी डाला गया है।

सिलेबस पर मांगे थे सुझाव

डीजीई एंड टी की वेबसाइट पर इन ट्रेड्स के रिवाइज्ड सिलेबस पर व्यापक टिप्पणियां और सुझाव भी मांगे गए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में डिफरेंट फील्ड के स्टेक होल्डर्स और नए सिलेबस में इन्हें शामिल किए जाने को लेकर सुझाव भी दिए गए। इसके बाद इन सभी ट्रेड्स के लिए इस नए सिलेबस को अगस्त से जारी किए जाने को लेकर निर्णय किया गया।

एनसीवीटी ने दिया अप्रूवल

सिलेबस में हुए बदलाव को लेकर नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग ने भी ग्रीन सिग्नल दे दिया है। पिछले दिनों ख् जून को इस सिलसिले में एक मीटिंग भी ऑर्गनाइज की गई थी जिसमें सभी क्क् सेक्टर की म्फ् ट्रेड के नए सिलेबस को अप्रूवल दे दिया गया। ट्रेड्स में बदलाव किए गए सिलेबस को डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ इंप्लॉयमेंट एंड ट्रेनिंग की वेबसाइट पर भी डाला गया है।

अगस्त से होगा लागू

रिवाइज्ड सिलेबस को अगस्त सेशन से एनसीवीटी द्वारा एफिलिएटेड देश की सभी आईटीआई में लागू कर दिया जाएगा। इसके लिए सभी स्टेट के प्रिंसिपल सेक्रेट्री और सेक्रेट्रीज को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिए गया है। इसके साथ ही सभी संस्थानों को सेकेंड, थर्ड और फोर्थ सेमेस्टर के लिए पर्याप्त समय मिल सके इसके लिए फ‌र्स्ट सेमेस्टर स्टार्ट करने से पहले ही जरूरी टूल्स एंड मशीनरी अपडेट कर लिए जाएं। इसके लिए डायरेक्ट्रेट लेवल पर आदेश भी जारी किए गए हैं।

यह हैं सेक्टर और ट्रेड्स

ऑटोमोबाइल सेक्टर

मैकेनिक डीजल इंजन

मैकेनिक मोटर इंजन

मैकेनिक ट्रैक्टर

पंप ऑप्रेटर कम मैकेनिक

मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स

मैकेनिक एग्रीकल्चर मशीनरी

मैकेनिक मोटर साइकिल

ब्यूटी एंड वेलनेस

बेसिक कॉस्मेटोलॉजी

स्पा थेरेपी

कंस्ट्रक्शन, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल एंड रियल स्टेट

कार्पेन्टर

सर्वेयर

इंटीरियर एंड डेकोरेशन डिजाइनिंग

सिविल ड्रॉट्समैन

आर्किटेक्चर ड्रॉट्समैन

मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग

प्लंबर

आर्किटेक्चर असिस्टेंट

मैसन

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर

इलेक्ट्रिक मैकेनिक

फैब्रीकेशन

वेल्डर

शीट मेटल वर्कर

फूड प्रोसेसिंग एंड प्रीजर्वेशन

फ्रूट एंड वेजीटेबल प्रॉसेसिंग

आई एंड आईटीईएस

कंप्यूटर ऑप्रेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट

मल्टीमीडिया एनिमेशन एंड स्पेशल इफेक्ट्स

डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटर

इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम मेटेनेंस

पावर जेनरेशन, ट्रांसमिशन, डिस्ट्रीब्यूशन, वायरिंग एंड इलेक्ट्रिकल इक्यूपमेंट्स

इलेक्ट्रिशियन

वायरमैन

इलेक्ट्रोप्लेटर

लिफ्ट एंड एस्कैलेटर मैकेनिक

प्रोडक्शन एंड मैनुफेक्चरिंग

टर्नर

मशीनिस्ट

डी/मैन

मैकेनिक मशीन टूल्स मेंनटेनेंस

ऑपरेटर एडवांस मशीन टूल्स

फिटर

टूल्स एंड डाई मेकर

टूल्स एंड डाई मेकर (प्रैस टूल्स, जिग्स एंड फिक्चर)

फाउंडरी मैन टेक्निशियन

मेटल कटिंग अटेंडेंट फॉर विजुअली इंपेयर्ड पर्सन

टेक्स्टाइल एंड अपैरेल सेक्टर

फैशन डिजाइन टेक्नोलॉजी

सिविंग टेक्नोलॉजी

ड्रेस मेकिंग

सरफेस ऑर्नामेंटेशन टेक्निक

कंप्यूटर एडिड एंब्रॉयड्री एंड डिजाइनिंग

स्पिनिंग टेक्नीशियन

टेक्स्टाइल मैकाट्रॉनिक्स

टेक्स्टाइल वेट प्रॉसेसिंग टेक्नीशियन

वीविंग टेक्नीशियन

वीविंग टेक्नीशियन फॉर सिल्क एंड वुलेन फैब्रिक्स

ट्रैवल, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी

बेकर एंड कन्फैक्शनर

फूड एंड बेवरेजेज गेस्ट सर्विस असिस्टेंट

फूड प्रोडक्शन

फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट

हाउस कीपर

ओल्ड ऐज केयर असिस्टेंट

प्रीप्रेटरी स्कूल मैनेजमेंट

सेक्रीट्रिएट प्रैक्टिस

स्टेनोग्रॉफी एंड सेक्रेट्रियल असिस्टेंट (इंग्लिश)

स्टेनोग्रॉफी एंड सेक्रेट्रियल असिस्टेंट (हिंदी)

टूरिस्ट गाइड

ट्रेवल एंड टूर असिस्टेंट