- एलयू प्रशासन अपनी तैयारियों को देखते हुए लेगा निर्णय

- तैयारी न हो पाने की स्थिति में दोबारा करेगा सिफारिश

- लगभग 185 मेडल होंगे वितरित

LUCKNOW@inexrt.co.in

LUCKNOW: लखनऊ यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह आगामी क्9 जनवरी को मनाए जाने की संभावना है। इसके लिए राजभवन से यह तिथि निर्धारित की गई है। इस पर लखनऊ यूनिवर्सिटी को अपनी तैयारियों के आधार पर निर्णय लेना होगा। यदि यूनिवर्सिटी निर्धारित डेट तक तैयारी नहीं कर पाता है। तो वह दोबारा राजभवन से दूसरी डेट के लिए सिफारिश करेगा। फिलहाल, इसी के आसपास दीक्षांत कराए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। साथ ही इस बार दीक्षांत समारोह में एक नया मेडल भी शामिल किया जाना है।

क्8 से ख्क् के बीच होगा दीक्षांत

लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता प्रो। एनके पाण्डेय ने बताया कि राजभवन की ओर से इस संबंध में चिट्ठी मिल गई है। डेट के बारे में फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं है। यह क्8 से ख्क् जनवरी के बीच हो सकती है। यूनिवर्सिटी प्रशासन इस पर अंतिम फैसला ले रहा है। उन्होंने बताया कि एक नए मेडल को शामिल कि ए जाने की प्रक्रिया लगातार जारी है। इस पर अंतिम फैसले के बाद ही घोषणा की जाएगी। इस संबंध में परीक्षा विभाग को सूचना दी गई है। जहां तक मेडल के लिए छात्रों के आवेदन का सवाल है तो यह प्रक्रिया भी दीक्षांत से करीब एक से डेढ़ माह पहले ही शुरू की जाती है। उन्होंने फि लहाल इसके संबंध में कोई विस्तृत जानकारी से इंकार कर दिया। लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से दीक्षांत स ारोह में करीब क्8भ् मेडल मेधावियों को दिए जाते हैं।