LUCKNOW: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई बोर्ड की ओर से ख्8 दिसंबर को होने जा रही यूजीसी नेट एग्जाम में जरूरतमंद विकलांग कैंडीडेट्स को राइटर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए कैंडीडेट्स को पहले ही समन्वयक यूनिवर्सिटी में आवेदन करना होगा। लखनऊ में ख्ख्,ख्ख्7 कैंडीडेट्स नेट एग्जाम में शामिल होंगे। एग्जाम के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी ने ख्ख् सेंटर बनाए गए है। सीबीएसई नेट राष्ट्रीय पात्रता एग्जाम के लिए एलयू ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। एलयू का कहना है कि दृष्टिबाधित व विकलांग कैंडीडेट्स को राइटर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए कैंडीडेट्स को एग्जाम से कम से कम एक सप्ताह पहले तक यूनिवर्सिटी के पास आवेदन भेजना होगा। कोई भी ऐसा कैंडीडेट्स बाहर से राइटर साथ नहीं ला पाएगा।

ख्8 दिसम्बर को आयोजित होगा नेट एग्जाम

आगामी ख्8 दिसम्बर को यूजीसी की ओर से नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस बार लखनऊ में नेट के ख्ख्,ख्ख्7 छात्र एग्जाम देंगे। इसके लिए लखनऊ में ख्7 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें तीन केंद्र एलयू न्यू कैंपस में गिरी लाल गुप्ता इंस्टिट्यूट, आईएमएस और लॉ फैकल्टी को बनाया गया तो दो केंद्र ओल्ड कैंपस में पीजी ब्लॉक और जेके ब्लॉक को बनाया गया है। इसके अलावा अन्य केंद्र डिग्री कॉलेजेज में बनाए गए हैं। शनिवार को लखनऊ यूनिवर्सिटी ने छात्रों के रोलनम्बर के हिसाब से केंद्रों की सूची जारी कर दी। इसमें सबसे अधिकतम ख्00ख् छात्र नेशनल पीजी कॉलेज में नेट की एग्जाम देंगे। इसके अलावा जेएन पीजी और अमीनाबाद इंटर कॉलेज में लगभग क्ख्00 छात्र एग्जाम देंगे। छात्र अपने रोलनम्बर के हिसाब से एलयू की वेबसाइट पर अपना एग्जाम केंद्रों का मिलान कर सकते हैं।