LUCKNOW: शिक्षा विभाग ने सिटी के विद्यालयों से कक्षा नौ से बारह में पढ़ने वाले समस्त विकलांग बच्चों का ब्यौरा मांगा है। डीआईओएस लखनऊ ने राजकीय, अशासकीय, सहायताप्राप्त और माध्यमिक विद्यालयों को पत्र के माध्यम से निर्देश दिया है कि विद्यालय में पढ़ने वाले सभी विकलांग बच्चों का निश्चित ब्यौरा शिक्षा विभाग को भेजने के लिए कहा है। विद्यालयों से यह सूचना एक निश्चित प्रारूप में मांगी हैं जिसमें छात्र से जुड़ी सभी जानकारी भरनी होगी। डीआईओएस पीसी यादव ने बताया कि विकलांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भारत सरकार की ओर से माध्यमिक विद्यालयों में कई योजनाएं चलाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि यू-डायस प्रपत्र ख्0क्फ्-क्ब् में उपलब्ध कराई गई सूचना में विकलांग बच्चों की कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है। इससे योजना सुचारू रूप से संचालित करने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा हैं। इसलिए डीआईओएस ने फ्0 मई तक सभी विद्यालयों को अनिवार्य रूप में सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिया हैं।