यूपी बोर्ड 25 मार्च को सूबे के स्टूडेंट्स को देगी तोहफा

नए सत्र से लागू हो रही हैं बोर्ड में एनसीईआरटी की किताबें

prakashmani.tripathi@inext.co.in

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड के बच्चें भी अब पढ़ाई और उसके बदलते पैटर्न को लेकर सीबीएसई के बच्चों को बराबर टक्कर दे सकेंगे। यूपी बोर्ड में भी सरकार सीबीएसई की तर्ज पर एनसीईआरटी पैटर्न नए सत्र से लागू कर रही है। सूबे की सरकार 25 मार्च यानी रामनवमी के दिन बच्चों को एनसीईआरटी की बुक्स का तोहफा देने जा रही है। रामनवमी तक किताबों के प्रकाशन का कार्य पूरा करने के लिए बोर्ड की तरफ से प्रकाशकों पर लगातार प्रेशर बनाया जा रहा है। जिससे 25 मार्च तक एनसीईआरटी पैटर्न की किताबें एक अप्रैल से शुरू होने वाले यूपी बोर्ड के सत्र के लिए तैयार होकर मार्केट में आ जाएं। बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि किताबों के पब्लिकेशन का काम तेजी से चल रहा है।

18 विषयों की 31 किताबों का टेंडर

यूपी बोर्ड के लिए एनसीईआरटी कि किताबों के प्रकाशन के लिए बोर्ड की तरफ से टेंडर किया जा चुका है। बोर्ड की तरफ से कुल 18 विषयों के लिए 31 किताबों का टेंडर किया गया है। इसके प्रकाशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही बोर्ड की तरफ से तैयार प्लान के हिसाब से एनसीईआरटी की किताबों के मूल्य भी मार्केट में मौजूदा प्रकाशकों की किताबों के मुकाबले काफी कम होगा। बच्चों को नए सत्र से मार्केट में किताबें आसानी से उपलब्ध हो सकें, इसके लिए भी बोर्ड ने प्रकाशकों को हर संभव व्यवस्था करने के लिए पहले से ही निर्देश जारी किए हैं। इन सभी कार्यो के लिए बोर्ड की तरफ से सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

एनसीईआरटी की किताबों के प्रकाशन का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। 25 मार्च तक किताबें मार्केट में उपलब्ध रहेंगी।

डॉ। अवध नरेश शर्मा

डायरेक्टर, यूपी बोर्ड