- मांगों को लेकर बीटीसी 2011 संघर्ष मोर्चा मेंबर्स ने शुरू किया अनशन

- शिक्षा निदेशालय पर लगा बीटीसी अभ्यर्थियों जमघट

ALLAHABAD: बीटीसी ख्0क्क् संघर्ष मोर्चा के मेंबर्स ने अपनी मांगों को लेकर थर्सडे से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया। शिक्षा निदेशालय पर शुरू हुए अनशन भदोही, चंदौली, सहारनपुर व सोनभद्र समेत कई जिलों के अभ्यर्थी शामिल हैं। इसके पहले पूरा दिन बीटीसी संघर्ष मोर्चा के मेंबर्स ने शहर में कई जगह पर मार्च निकाला और आखिर में शिक्षा निदेशालय पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। संघर्ष मोर्चा के मेंबर्स ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं होगी, उनका अनशन जारी रहेगा।

नौ माह से कर रहे संघर्ष

बीटीसी ख्0क्क् संघर्ष मोर्चा के मेंबर्स ने कहा कि वे पिछले नौ महीने से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेश पाण्डेय ने बताया कि मोर्चा के मेंबर्स ने इसके पहले शिक्षा निदेशालय लखनऊ में शासन स्तर पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया। इसके बाद उन्होंने प्रत्येक जिलों में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौपा। क्भ् हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए शासन स्तर मंजूरी मिल गई। इसके बावजूद अभी तक उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि सचिव द्वारा की जा रही लापरवाही से अभ्यर्थियों में गहरा आक्रोश है।