- आखिरी दिन आरक्षित व विशेष कैटेगरी के अभ्यर्थियों ने करायी काउंसलिंग

- राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में दिन भर लगा रहा अभ्यर्थियों का मजमा

ALLAHABAD: नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग के लिए चल रही काउंसलिंग के आखिरी दिन भी अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में काउंसलिंग के आखिरी दिन आरक्षित व विशेष आरक्षण कैटेगरी के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। इस दौरान संस्थान परिसर में मेरिट के आधार पर बुलाए गए अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन किया गया। पिछले तीन दिनों की काउंसलिंग के दौरान सामान्य व ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का कार्य किया गया।

99 अभ्यर्थियों ने करायी काउंसलिंग

एनटीटी प्रशिक्षण के लिए चल रही काउंसलिंग के दौरान थर्सडे को आरक्षित व विशेष कैटेगरी के कुल फ्00 अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर बुलाया गया था, जिसमें एससी वर्ग के भ्9, एसटी वर्ग भ् व विशेष आरक्षण वर्ग के अन्तर्गत आने वाले क्म् अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन कराया गया। इस दौरान पिछले तीन दिनों में छूटे जनरल व ओबीसी कैटेगरी के कुल क्म् अभ्यर्थियों ने भी अपने डाक्यूमेंट का वेरीफिकेशन कराया। थर्सडे को काउंसलिंग समाप्त होने तक कुल 99 अभ्यर्थियों के वेरीफिकेशन का कार्य पूरा किया गया।