- नए साल में स्कूल में स्मार्ट क्लास के प्रपोजल पर चल रहा वर्क

- प्रिंसिपल ने पेश की स्कूल की एनुअल रिपोर्ट

ALLAHABAD: ग‌र्ल्स की सभी समस्याओं का समाधान अब उन्हें शीघ्र ही स्कूल में मिलेगा। इसके लिए ग‌र्ल्स हाई स्कूल एंड कालेज नए सेशन से काउंसलर की नियुक्ति कर रहा है। मंडे को स्कूल एंड कालेज की प्रिंसिपल रेव्ह। डॉ। विनीता इसूबियस ने एनुअल रिपोर्ट पेश करने के दौरान नए साल की प्लानिंग के बारे भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि स्कूल में ग‌र्ल्स को अनुशासन व समय नियोजन के लिए लगातार प्रेरित किया जाता है, जिससे वे कठोर परिश्रम, अनुशासन, समय वैल्यू और अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर सकें। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान कालेज की दसवीं की छात्रा सृष्टि अग्रवाल ने 9म् प्रतिशत अंक हासिल करके पूरे जिले की छात्राओं की कैटेगरी में टॉप किया। वहीं बारहवीं में मनीषा अग्रवाल ने 9भ् प्रतिशत अंक के साथ सर्वोच्च स्थान हासिल करके साबित किया कि स्कूल लगातार छात्राओं के बेहतर भविष्य के लिए सही दिशा में कार्य कर रहा है।

एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भी बेतरीन परफार्मेस

पढ़ाई के साथ ही स्कूल एंड कालेज की छात्राओं ने एक्स्ट्रा एक्टिविटी में भी बेहतरीन परफार्मेस देकर स्कूल का सम्मान बढ़ाया है। प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल की छात्राएं प्रगति व ऐश्वर्या ने बंगलूरू में आयोजित आईएससी ख्0क्ब् राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में रजत व कास्य पदक हासिल करके स्कूल का मान बढ़ाया है। इसके साथ ही बीएचएस की एलफ्रेस्को, सेंट जोसेफ के जोजफेस्ट व इसीपीएस की पैनोरमा ख्0क्ब् में भी कालेज की ग‌र्ल्स प्रथम उप विजेता का खिताब जीतकर सभी छात्राओं में अव्वल रही। उन्होंने बताया कि स्कूल छात्राओं के लगातार बेहतरी के लिए कार्य कर रहा है। जिसमें बच्चों के डायट की जांच के लिए उनके टिफिन की मॉनिटरिंग की जाती है। इसके साथ ही पढ़ाई की व्यवस्था को हाईटेक बनाने के लिए स्मार्ट क्लास के फॉर्मेट पर भी वर्क चल रहा है, जिससे बच्चों को नए सेशन में और बेहतर एकेडमिक व्यवस्था की जा सके।