-आरयू में हुई आईक्यूएसी की मीटिंग, प्रोफेसर्स ने दिए शैक्षिक गुणवत्ता को सुधार के टिप्स

>BAREILLY: शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने के लिए आरयू के एजुकेशन डिपार्टमेंट में इंटरनल क्वॉलिटी अश्योरेंस सेल (आईक्यूएसी ) की तीन दिवसीय वर्कशॉप हुई। इसमें प्रोफेसर्स ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के टिप्स दिए। वहीं, चीफ गेस्ट अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी डॉ। महमूद उर रहमान ने कहा कि आईक्यूएसी अभिलेखों का संग्रह नहीं है। बल्कि, उनका सही प्रयोग और प्रस्तुतिकरण भी बहुत जरूरी है।

यूनिवर्सिटी की पीठ थपथपाई

वर्कशॉप का शुभारंभ चीफ गेस्ट अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व वीसी डॉ। महमूद उर रहमान ने किया। उन्होंने कहा कि आईक्यूएसी ऐसा संसाधन है, जिसके माध्यम से शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार हो सकता है। आरयू के पूर्व प्रो-वीसी प्रो। वीपी सिंह ने शिक्षा के विश्लेषण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नैक मूल्यांकन से संस्थाओं की कार्यप्रणाली में सुधार आता है, लेकिन इसके लिए सकारात्मक सोच बहुत जरूरी है। रजिस्ट्रार डॉ। एसएल मौर्य ने परीक्षा सुधार, ऑनलाइन डाटा बेस सिस्टम, आधार नंबर की अनिवार्यता, ऑल इंडिया सर्वे ऑफ हायर एजुकेशन में आरयू के पहले नंबर आने पर अधीनस्थों की पीठ थपथपाई। वहीं, कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी के न्यूज लेटर का विमोचन किया गया। इस मौके पर सेल के समन्वयक प्रो। बीआर कुकरेती, डॉ। सुमित्रा कुकरेती, डॉ। ज्योति पांडे, डॉ। प्रतिभा सागर, डॉ। केके महेश्वरी आदि मौजूद रहे।