-महिलाओं के लिए बनेगी खास युनिवर्सिटी

-सशक्तिकरण के लिए एजुकेशन है जरूरी

DEHRADUN : ग्लोकल युनिवर्सिटी अगले कुछ सालों में महिलाओं के लिए खास युनिवर्सिटी बनाएगी। वुमेन, चेंज एंड लीडरशिप टॉपिक पर कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन युनिवर्सिटी के चांसलर मोहम्मद इकबाल ने यह जानकारी दी। एक्स्प‌र्ट्स ने महिला सशक्तिकरण के लिए एजुकेशन को जरूरी बताया। कॉन्फ्रेंस में ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं में बदलाव, नेतृत्व तथा उनकी प्रॉब्लम्स और सॉल्यूशंस को लेकर विचार मंथन किया गया।

गर्ल चाइल्ड एजुकेशन को जरूरी

कॉन्फ्रेंस में सुनंदा मुखर्जी अध्यक्ष महिला आयोग, वेस्ट बंगाल बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहीं। उन्होंने युनिवर्सिटी के प्रयासों की सराहना की। टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंस की पूर्व वरिष्ठ अधिकारी डा। उषा नायर मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रही। उन्होंने रूरल और अरबन एरियाज में गर्ल चाइल्ड एजुकेशन को जरूरी बताया। इस मौके पर युनिवर्सिटी के वाइस चांसलर मोहम्मद इकबाल ने उत्तरप्रदेश के इलाकों में लोएस्ट लिटरेसी की बात की। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आगे लाने के लिए युनिवर्सिटी अपने लेवल तमाम प्रयास करेगी। इस मौके पर प्रो चांसलर मोहम्मद वाजिद ने भी विचार व्यक्त किए। कॉन्फ्रेंस को प्रो। पायल कुमार द्वारा ऑर्गनाइज किया गया।