- तीन दिवसीय ग्वालियर यात्रा में एमपीवीएम स्टूडेंट्स ने देखी समृद्ध विरासत की झलक

- शैक्षिक भ्रमण के अन्तर्गत क्लास 12 के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल की ओर से ट्रिप का हुआ आयोजन

ALLAHABAD: महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की ओर से क्ख्वीं के स्टूडेंट्स को अपनी प्राचीन व समृद्ध विरासत से रूबरू कराने के लिए स्कूल की ओर से तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। ख्0 नवम्बर से ख्फ् नवम्बर के बीच स्टूडेंट्स को ग्वालियर की यात्रा का मौका मिला। ट्रिप में स्कूल की म्फ् ग‌र्ल्स व 79 ब्वायज स्टूडेंट्स शामिल हुए। इस दौरान स्टूडेंट्स ने ग्वालियर का किला, जय विलास महल को देखा और उसकी प्राचीन से जुड़ी तथ्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ध्वनि व चित्रों का सम्मिलित शो भी देखा जो बेहद अलग एक्सपीरियंस देने वाला रहा।

भव्य मंदिरों में दिखी वैभव की झलक

शैक्षिक भ्रमण से लौटे स्टूडेंट्स ने बताया कि तीन दिवसीय भ्रमण के कार्यक्रम में उन्हें सहस्त्रबाहु मंदिर व बिरला के सूर्य मंदिर को देखने का भी मौका मिला। इन मंदिरों में हमारे आध्यात्मिक भव्यता व वैभव की झलक अलौकिक आनंद देने वाली रही। इसके साथ ही ग्वालियर में मृगनैनी इम्पोरियम एवं महाराजा बाड़ा के मार्केट की सैर करना भी स्टूडेंट्स के लिए खास अनुभव देने वाला रहा। देश की संस्कृति व इतिहास को निकट से प्रत्यक्ष करने करने के मौके के साथ ही स्टूडेंट्स ने डीजे नाइट का भी जमकर लुत्फ उठाया। ट्रिप के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो समेत अन्य कई टीचर्स भी मौजूद रही।