- रमजान की 29 तारीख रविवार को होगा चांद का दीदार तो सोमवार को होगी ईद

- पूरे शहर में ईद की तैयारियां अंतिम दौर में, जमकर हो रही है खरीदारी

VARANASI

ईद के त्योहार को लेकर संशय बना हुआ है। अधिकतर लोग रमजान की ख्9वीं तारीख यानी रविवार को चांद निकलने की बात कह रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि बादलों की वजह से चांद की तस्दीक संभव नहीं है। चांद के दीदार के मसले पर फैसले के लिए नई सड़क स्थित लंगड़े हाफिज की मस्जिद में रविवार को मगरिब की नमाज के बाद कमेटी की बैठक होगी। रात साढ़े आठ बजे तक चांद को लेकर ऐलान कर दिया जाएगा। आपसी राय मशवरे से चांद की तस्दीक को लेकर फैसला किया जायेगा।

खरीदारी अंतिम दौर में

ईद की तैयारियां अंतिम दौर में है। महिलाएं जहां चूड़ी, कंगन, पर्स, जूतियां संग सौंदर्य प्रसाधन खरीदने में मशगूल हैं। वहीं युवा जींस, रेडिमेट शर्ट, जूता, चश्मा, परफ्यूम आदि की दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं। खरीदारी का ये आलम है कि चौक, दालमंडी, बेनियाबाग, नई सड़क, गोदौलिया आदि बाजारों में शाम ढलते ही पैर रखने की भी जगह नहीं रह जाती।

----------------

--------------------

ईद नमाज कब और कहां

ईद उल फित्र की नमाज विभिन्न मस्जिदों व ईदगाहों मे सुबह 7 से क्0.फ्0 बजे तक पढ़ी जाएगी। कुछ प्रमुख मस्जिदों और ईदगाहों में ईद का नमाज के लिए मुकर्रर समय निम्न है।

ईदगाह अहले हदीस बजरडीहा- म्.फ्0 बजे,

ईदगाह अहले हदीस शकर तालाब- 7 बजे,

ईदगाह अहले हदीस लल्लापुरा- 7 बजे,

मस्जिद सगराबाग जगजीवनपुरा- 7 बजे,

मस्जिद अहले हदीस सजोई- 7 बजे,

मस्जिद अहले हदीस डुबकियां- 7.क्भ् बजे,

मस्जिद शहीद बाबा सरैयां बाजार- 7.क्भ् बजे,

मस्जिद सुल्तानिया रेवड़ीतालाब- 7.फ्0 बजे,

बजे,

मस्जिद शहीद बाबा सरैयां- 7.ब्भ् बजे,

मस्जिद रजा मदनापुरा- 7.ब्भ् बजे,

अल्लू की मस्जिद मदनपुरा- 7.ब्भ् बजे,

मस्जिद बरतला मदनपुरा- 7.ब्भ् बजे,

मस्जिद नगीना वाली रेवड़ीतालाब- 7.ब्भ् बजे,

मस्जिद नूरी रेवड़ीतालाब- 7.ब्भ् बजे,

मदनी मस्जिद भट्टा नई बस्ती- 7.ब्भ् बजे,

ईदगाह कमच्छा- 7.ब्भ् बजे,

मस्जिद पांडेय हवेली- 7.ब्भ् बजे,

जामा मस्जिद ख्वाजापुरा- 8 बजे,

मस्जिद भोजबाबा छितनापुरा- 8 बजे,

मस्जिद जहांगीर हटिया मदनपुरा- 8 बजे,

ऊंची मस्जिद मदनपुरा- 8 बजे,

मस्जिद कादरिया रेवड़ीतालाब- 8 बजे,

जामा मस्जिद दाल कच्चीबाग- 8 बजे,

छोटी शाही मस्जिद शिवाला- 8 बजे,

मस्जिद बड़ा घराना पांडेयपुर- 8 बजे,

धरहरा मस्जिद पंचगंगा घाट- 8 बजे।

मस्जिद बैतुस्सलाम डेवढि़याबीर- 8.क्भ् बजे,

मस्जिद फूटी मदनपुरा- 8.क्भ् बजे,

बड़ी मस्जिद रसूलपुरा- 8.क्भ् बजे,

मस्जिद ताजुस्शरिया धरारा रामनगर- 8.क्भ् बजे,

जामा मस्जिद नदेसर- 8.फ्0 बजे,

मस्जिद मुंशी की रेवड़ीतालाब- 8.फ्0 बजे,

ईदगाह पुरानापुल- 8.फ्0 बजे,

लंगर ईदगाह नवापुरा- 8.फ्0 बजे,

मस्जिद सुन्नी इमामबाडा सरैयां- 8.फ्0 बजे,

बड़ी मस्जिद पक्का महल- 8.फ्0 बजे,

मस्जिद दायम खां पुलिस लाइन चौराहा- 8.फ्0 बजे,

मस्जिद याकूब शहीद नगवां- 8.फ्0 बजे,

वरुणापुल जामा मस्जिद- 8.फ्0 बजे,

मस्जिद खजूर वाली नई सड़क- 8.फ्0 बजे,

मस्जिद सम्मन खां गौरीगंज- 8.फ्0 बजे,

जामा मस्जिद सदर बाजार- 8.ब्0 बजे,

छोटी ईदगाह गोगा की बाग जलालीपुरा- 8.ब्भ् बजे,

बख्शी जी की मस्जिद अंधरापुल- 9 बजे,

मस्जिद ढाई कंगूरा चौहट्टा लाल खां- 9 बजे,

मस्जिद काजी सादुल्लाहपुरा- 9 बजे,

मस्जिद औरंगाबाद चौराहा- 9 बजे,

मस्जिद नवाब टोंक गिलट बाजार- 9.फ्0 बजे,

अशरफी मस्जिद ईदगाह रामनगर- क्0 बजे,

लंगड़े हाफिज मस्जिद नई सड़क- क्0.फ्0 बजे,

शिया मस्जिदों में नमाज का वक्त

मस्जिद अलकायम भेलुपुर- 7 बजे,

मस्जिद वक्फ मजीद हसन पितरकुंडा- 8 बजे,

आरिफ की मस्जिद कच्चीबाग- 8 बजे,

हाजी बिल्डिंग माता कुंड- 8.फ्0 बजे,

नई मस्जिद दोसीपुरा- 8.फ्0 बजे,

मस्जिद रहमत अली बजरडीहा- 9 बजे,

शिया मस्जिद चौहट्टा लाल खां- 9 बजे,

जामा मस्जिद दारानगर- 9 बजे,

जामा मस्जिद अर्दली बाजार- 9 बजे,

मस्जिद हवेली दोसीपुरा- 9 बजे,

मस्जिद गोलाघाट रामनगर- 9.फ्0 बजे,

मस्जिद डिप्टी जाफर बख्त शिवाला-9.फ्0 बजे,

दरगाह फातमान लल्लापुरा- 9.फ्0 बजे,

मस्जिद इमाम अली पितराकुंडा- क्0 बजे,