छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: ईद का चांद नजर आने के बाद सोमवार को पूरे देश भर में ईद मनाई जाएगी। इस्लाम के सारे फिरके ईद मनाएंगे। मानगो की जाकिर नगर स्थित मस्जिद-ए-जाफरिया के पेश इमाम मौलाना सैयद मोहम्मद हसन रिजवी ने मगरिब की नमाज पढ़ाने के फौरन बाद चांद का एलान करते हुए मोमनीन को ईद की मुबारकबाद पेश की। चांद देखने के लिए मदरसा फैजुल उलूम और इमारत-ए-शरिया में चांद कमेटी बनाई गई थी। चांद की इत्तेला आने के बाद मदरसा फैजुल उलूम और इमारत-ए-शरिया में उलेमा की बैठक हुई। बैठक के बाद चांद की तसदीक करते हुए इसका एलान कर दिया गया। इमारत-ए-शरिया के काजी सऊद ने बताया कि चांद नजर आ गया है। सोमवार को ईद है। शिया जामा मस्जिद के पेश इमाम मौलाना सै। मोहम्मद हसन ने बताया कि जकात-ए-फित्र हर हाल में ईद की नमाज पढ़ने से पहले ही अदा कर दिया जाना चाहिए। जो गिजा साल भर खाते हैं उसी को तीन किलो या तीन किलो की कीमत जकात-ए-फित्र के तौर पर देना है। जकात के लिए जो रकम निकाल दें फिर उसे हकदार तक पहुंचाएं।