आपातकाल की घोषणा
पूर्वोत्तर अमेरिका के कुछ इलाकों में भीषण बर्फबारी के कारण आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. कई शहरों में उड़ानों को रद्द कर दिया गया है. खबरों के मुताबिक इस भीषण सर्दी में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई है, जिनमें पांच लोगों की मौत पश्चिमी न्यूयार्क के बफेलो इलाके में हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक लोगों को इससे राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.

तीन दिन में गिरी रिकॉर्डतोड़ बर्फ  
पश्चिमी न्यूयार्क राज्य के बर्फीले तूफान ने भयानक रूप ले लिया है. यहां तूफान के कारण अब तक चार जानें जा चुकी हैं. यहां कम से कम चार फीट बर्फ गिरी है. अभी भी बर्फ गिरने का क्रम जारी है. हालांकि कुछ अधिकारियों का कहना है कि पिछले तीन दिनों में सालभर के बराबर बर्फबारी हो चुकी है. इस तूफान के कारण लोग अपनी कारों और घरों में कैद हो गए हैं. इसके चलते बफेलो के पास के तीन कस्बों में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है. एरिक राज्य और ओंटारियो से होकर गुजरने वाले 225 किमी के न्यूयॉर्क राज्य के हाईवे को बंद कर दिया गया है.

1976 के बाद पहली बार इतनी ठंड
अमेरिका के दक्षिणी राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. आर्कटिक क्षेत्र में उठे बादलों के कारण हवाई सहित सभी अमेरिकी राज्यों में पारा शून्य या शून्य डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला गया है. अमेरिका में 1976 के बाद पहली बार नवंबर में इतनी सर्दी पड़ी है. जलवायु पर परामर्श देने वाली कंपनी वेदर बेल एनालिटिक्स के मुताबिक ऐसी सर्दी तो दिसंबर के आखिरी सप्ताह से फरवरी तक रहती है. उत्तरी फ्लोरिडा में भी रात को बर्फबारी से सर्दी का नया रिकॉर्ड बनने का अनुमान है. फिलहाल यहां तापमान शून्य से 7 डिग्री सेल्सियस नीचे चल रहा है.

Hindi News from World News Desk

 

International News inextlive from World News Desk