CHAIBASA:  इस मामले में गुरुवार को कोल्हान डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने कहा कि 17 जनवरी को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मझगांव थाना अंतर्गत मंगापाट गांव के नजदीक विषकट्टा जंगल में 8-10 की संख्या में अपराधकर्मी हथियारों से लैस होकर एकत्रित है और अपराध की योजना बना रहे है। इसके पश्चात डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय व जगन्नाथपुर डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। वही रात्रि 10.30 बजे छापामारी कर कुल 8 लोगों को बंदूक, गोली व पैसों के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

हाथी को मारी थी गोली

डीआईजी ने कहा कि इसी गिरोह द्वारा विगत 22 व 23 दिसंबर को मझगांव क्षेत्र में जंगली हाथी को मारकर हाथी दांत की चोरी कर ली गई थी। इस संबंध में मझगांव थाना में हाथी दांत से तस्करी से संबंधित मामला दर्ज किया गया था। वहीं, गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर ओडीशा के जसीपुर थाना अंतर्गत अब्दुल माजिद के घर से 14 लाख 27 हजार रुपए बरामद किए गए। पकड़े गए अपराधियों द्वारा हाथी दांत को अब्दुल माजिद को ही बेचा गया था। हालांकि अब्दुल माजिद वर्तमान में किसी सड़क दुर्घटना को लेकर ओडि़शा के कटक स्थित अश्विनी हॉस्पिटल में इलाजरत है।

 

अरुणाचल का था शूटर

इस गिरोह द्वारा हाथी को मारने के लिए अरुणाचल प्रदेश से प्रशिक्षित शूटर को बुलवाया गया था। उसी के द्वारा हाथी को गोली मारकर उसके दांत को काटा गया। उसकी भी तलाश जारी है। डीआईजी सिंह ने कहा कि अब्दुल माजिद समेत अलग-अलग अपराधियों से गिरफ्तारी के पश्चात अब तक कुल 20 लाख रुपए नगर बरामद किए जा चुके हैं ।

 

पुलिस टीम को मिलेगा सम्मान

डीआइजी ने कहा कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा। जिसमें डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय, डीएसपी जगन्नाथपुर मनोज कुमार झा, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अशोक रविदास, पुलिस निरीक्षक झींकपानी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, सदर थाना प्रभारी सुनील तिवारी व मुफसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं।

 

इन तस्करों की हुई गिरफ्तारी

डीआइजी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में मंझारी थाना अंतर्गत कुदाहातू गांव निवासी विनोद गागराई, मझगांव थाना अंतर्गत बाराकट्ठा गांव निवासी सलाय ¨पगुवा, चंदबूंदिया गांव निवासी कृष्णा हेम्ब्रोम, मांगापाट निवासी लखन तिरिया, त्रिलोचन तिरिया, मंझारी थाना अंतर्गत दुबिला गांव निवासी कृष्णा बिरुवा, सुरेश कुंकल व पांगा गांव निवासी पूर्णचंद्र कुंकल शामिल है।