-टेस्ट मैच के लिए एकता का हुआ सिलेक्शन

-श्वेता का भी चयन हुआ इंडिया की ए टीम में

DEHRADUN : उत्तराखंड की एकता बिष्ट का सिलेक्शन इंडियन वुमन क्रिकेट टीम में हुआ है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्म् नवंबर से शुरु होने जा रहे टेस्ट मैच के लिए चयनकर्ताओं एकता को क्भ् सदस्यीय टीम में शामिल किया है। उत्तराखंड में एकता अल्मोड़ा में खजांची मोहल्ले की निवासी है। उनके पिता कुंदन सिंह बिष्ट पूर्व सैनिक है। अल्मोड़ा से एकता के कोच लियाकत खान ने बताया कि एकता के अलावा अल्मोड़ा से एक और प्लेयर श्वेता वर्मा का सिलेक्शन इंडियन वुमन ए टीम में हुआ है। वह वर्तमान में यूपी के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रही हैं।

टी ख्0 में हैट्रिक लेने वाली पहली प्लेयर

लियाकत खान ने बताया कि अल्मोड़ा स्टेडियम में एकता को करीब क्0-क्क् साल कोचिंग दी है। जब वह पहली बार कोचिंग करने आई थी तो वह करीब क्ख् साल की थी। वह लेफ्ट आर्म स्पिनर और मिडिल आर्डर में बैटिंग करती हैं। एकता पहले डोमेस्टिक क्रिकेट यूपी के लिए खेलती थी, लेकिन अब रेलवे की ओर खेलती हैं। वर्ष ख्0क्0 में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मैच में फ् विकेट झटके। वर्ष ख्0क्क् में इंग्लैंड में हुई चार देशों के टूर्नामेंट के लिए उनका सिलेक्शन इंडियन टीम में हुआ था। इसके बाद वर्ष ख्0क्ख् में उन्होंने व‌र्ल्ड कप टी ख्0 में श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी। जिसमें उन्होंने ब् ओवर में क्फ् रन देकर ब् विकेट झटके थे। टी ख्0 व‌र्ल्ड कप टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाली एकता पहली प्लेयर है।