- मेयर के चुनाव में भाजपा के अलावा बसपा को भी मिले जमकर वोट - भाजपा को कई जगह मिला 40 फीसद वोट, सपा बसपा भी नहीं रहे पीछे - ईवीएम में की गई होती छेड़खानी तो अलग हो सकते थे चुनाव नतीजे luknow@inext.co.in LUCKNOW : निकाय चुनाव के बाद विपक्षी दल भले ही हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि मेयर चुनाव में तमाम जगहों पर भाजपा प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देने वाले विपक्ष के मेयर प्रत्याशियों ने भी जमकर ईवीएम से ही वोट हासिल किए। इसके बाद विपक्षी दलों के आरोपों पर सवाल उठने लाजिमी है। मेयर चुनाव के नतीजे सामने आने पर यह भी साफ हो गया है कि भाजपा का शहरों पर आज भी दबदबा बरकरार है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव की तर्ज पर निकाय चुनाव में भी जनता ने भाजपा प्रत्याशियों पर वोटों की बारिश की है। कस्बों में भले ही भाजपा उम्मीद के मुताबिक जीत हासिल नहीं कर सकी लेकिन उसने विपक्षी दलों को धूल चटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यह बात दीगर है कि प्रमुख दलों के बजाय कस्बों और गांवों में लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशियों को ज्यादा तवज्जो दी। विपक्षियों को भी मिले 40 फीसद से ज्यादा वोट दरअसल निकाय चुनाव मे मेयर पद की लड़ाई के दौरान तमाम विपक्षी दलों के प्रत्याशियों को भी तीस से चालीस फीसद वोट मिले। बसपा के खाते में गयी मेरठ सीट पर भाजपा प्रत्याशी कांता कर्दम को 38.12 फीसद वोट मिले तो विजेता बनीं बसपा की सुनीता वर्मा 43.61 फीसद वोट पाने में कामयाब रहीं। इसी तरह अयोध्या में विजयी भाजपा प्रत्याशी ऋषिकेश को 44.89 फीसद वोट मिले तो उन्हें मजबूत चुनौती देने वाले किन्नर प्रत्याशी गुलशन बिंदू ने भी ईवीएम से 41.27 फीसद वोट पाकर दूसरा स्थान हासिल किया। इसी तरह अलीगढ़ जीत जीतने वाले बसपा प्रत्याशी मोहम्मद फुरकान को 41.39 फीसद वोट मिले जबकि भाजपा प्रत्याशी राजीव कुमार 38.09 फीसद पाकर दूसरे स्थान पर रहे। शुरुआती चरणों मे कांग्रेस के पाले में जा रही मथुरा सीट पर भाजपा भले ही विजयी रही हो लेकिन वोटों का अंतर कुछ खास नहीं रहा। मथुरा के मेयर बने भाजपा के मुकेश आर्य बंधु को 41.34 फीसद वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी भी मोहन सिंह भी 32.47 फीसद वोट पाने में कामयाब रहे। इसी तरह सबसे रोचक मुकाबला सहारनपुर में रहा। वहां भाजपा प्रत्याशी संजीव वालिया को 36.55 फीसद वोट मिले तो बसपा के फजलुर्रहमान ने 35.95 फीसद वोट पाकर उनके जीत के अंतर को बेहद कम कर दिया। इसी तरह मुरादाबाद में भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल को 35.65 फीसद वोट मिले तो कांग्रेस प्रत्याशी रिजवान कुरैशी भी 27.5 फीसद वोट पाए। कानपुर में भाजपा प्रत्याशी प्रमिला पांडेय को 42.1 फीसद वोट मिले तो कांग्रेस की वंदना मिश्रा को भी 30.94 फीसद वोट मिले। फैक्ट फाइल मेरठ सुनीता वर्मा बीएसपी 43.61 फीसद कांता कर्दम बीजेपी 38.12 फीसद अयोध्या गुलशन बिंदु 41.27 अलीगढ़ मो। फुरकान 41.39 फीसद राजीव कुमार भाजपा 38.09 फीसद मथुरा मुकेश आर्य बंधु भाजपा 41.34 फीसद मोहन सिंह कांग्रेस 32.47 फीसद सहारनपुर संजीव वालिया भाजपा 36.55 फीसद वोट फजलुर्रहमान बसपा 35.95 फीसद मुरादाबाद विनोद अग्रवाल भाजपा 35.65 फीसद रिजवान कुरैशी कांग्रेस 27.5 फीसद कानपुर प्रमिला पांडेय भाजपा 42.1 फीसद वंदना मिश्रा कांग्रेस 30.94 फीसद