PATNA : नगरपालिका चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के बारे में वोटर उनके सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक एवं लोकसेवा के क्षेत्र में उपलब्धि्यों की सूचना पूरी तरह से नहीं मिल पाती है। जबकि लोकसभा और विधानसभा में जानकारी मिल जाती है। लिहाजा, चुनाव आयोग अब पहल कर रहा है कि हर वार्ड के प्रत्याशियों के बारे में लोग सही तरीके से जान सकें, ताकि वे अपना सही प्रतिनिधि चुन सकें।

हर वार्ड के 10 स्थान पर लगेगा

आयोग के अध्यक्ष अशोक कुमार चौहान एवं सचिव दुर्गेश नंदन का मानना है कि जनप्रतिनिधि के रूप में चुने जाने वाले काउंसलर का नगरीय विकास में अहम भूमिका है। इसी को लेकर काउंसलरों के चयन की दिशा में वोटरों के हित एवं उनके द्वारा अपने वोट का यूज करते समय उत्पन्न होने वाली परेशानी से निबटने के लिए वोटरों के हित में KNOW YOUR CANDIDATES (नो योर कैंडिडेट्स) अभियान चलाने का निर्णय लिया है।