- नामांकन में कहीं कोई कमी रहने पर जताई पर्चा खारिज होने की संभावना

- संगीनों के साए में रहेगा कलेक्ट्रेट, नियम फॉलो न करने पर होगी कार्रवाई

BAREILLY: विधानसभा निर्वाचन 2017 के दूसरे चरण के लिए बरेली में फ्राइडे से नामांकन का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नामांकन और मतदान में कोई प्रॉब्लम न हो इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। इस बाबत थर्सडे को सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रेस वार्ता की। बताया कि कलेक्ट्रेट परिसर व आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। प्रत्याशी नामांकन के लिए बैरीकेडिंग से होकर संबंधित कक्ष संख्या तक जाएंगे। एक बार में सिर्फ 5 व्यक्ति को ही प्रवेश मिलेगा। जुलूस वही निकाल सकेंगे जिन्होंने अनुमति ली है।

देना होगा सोशल मीडिया का लिंक

सिटी मजिस्ट्रेट मनोज ने बताया कि एफिडेविट में प्रत्याशियों को किसी एक सोशल मीडिया पर अपडेट रहने वाला लिंक लिखना होगा। ताकि उनकी फेसबुक पर चल रही गतिविधियों की निगरानी की जा सके। इसके साथ ही, उन्हें फार्म संख्या 16 के प्रत्येक कॉलम को पूरा भरना होगा। किसी भी एक कॉलम के खाली रहने पर पर्चा खारिज होने की संभावना है। ऐसे में प्रत्याशी सही से नामांकन पर्चा भरकर सबमिट करें। नामांकन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक ही होगा।

कोड वाइज होगा प्रशिक्षण

विधान सभा निर्वाचन के पीठासीन व मतदानकार्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 23 से 29 जनवरी तक एसवी इंटर कॉलेज में होगा। कार्मियों को मिले कोड के आधार पर प्रशिक्षण में शामिल होना होगा। 23 को 1 से 1000 तक सुबह की पाली और 1001 से 2000 तक दूसरी पाली यानि दोपहर 2 से 5 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। 25 को 2001 से 3000 तक सुबह और कोड संख्या 3001 से 4000 तक दोपहर, 27 को 4001 से 5000 तक सुबह और 5001 से 6000 तक दोपहर, 28 को 6001 से 7000 तक सुबह और 7001 से 8000 तक शाम को, 29 को 8001 से आखिर तक के कार्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

एमएलसी मतदान मतगणना

विधान परिषद बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन -2017 के लिए नियुक्त मतदान एवं मतगणना कार्मियों का प्रशिक्षण शेड्यूल तैयार किया गया है। निर्वाचन एवं प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी एडीएम एफआर मनोज कुमार ने बताया कि एमएलसी के लिए नियुक्त मतदानकार्मियों का प्रथम प्रशिक्षण 21 को और दूसरा प्रशिक्षण 31 को संजय कम्यूनिटी हाल में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा। मतगणनाकार्मियों का प्रशिक्षण 31 को विकास भवन में दोपहर 2 से 5.00 बजे तक होगा। दूसरी ओर, कमिश्नर प्रमांशु ने एमएलसी चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मतदान और मतगणना स्थल में व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।

फॉर योर इंफॉर्मेशन

नामांकन 20 से 27 जनवरी तक

स्क्रूटनी 28 जनवरी को

नाम वापसी 1 फरवरी को

मतदान 15 फरवरी

मतगणना 11 मार्च